न्यायालय के आदेश पर 4 महिलाओं सहित 8 पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज,

Advertisements

न्यायालय के आदेश पर 4 महिलाओं सहित 8 पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज,

अज़हर मलिक

न्यायालय के आदेश पर घर मे घुसकर मारपीट, व तोड़फोड़ करने तथा घर में रखी नकदी व जेवर आदि ले जाने, व महिला से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जफराबाद निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद हसन ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसका अपनी पत्नी जीनत के साथ घरेलू बातों को लेकर कुछ झगड़ा हो गया था। आरोप है कि उसकी पत्नी ने इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर अपने मायके वालों को बताया जिसपर उसके मायके वाले असलम पुत्र शरीफ,इमरान पुत्र बुन्दू, गुलफ्शा पुत्री बुन्दू,निवासी गण ग्राम जाजरू थाना नोगावा सादात, निजाम पुत्र इनायतुल्ला,इमराना पुत्री निजाम,निवासी बछरायूं, सलमान पुत्र कामिल,अफसाना पत्नी सलमान निवासी ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा, 5 जून 2024 की शाम 5 बजे जीनत के साथ घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए प्रार्थी को मारना पीटना शुरू कर दिया ।इस दौरान उसे बचाने के लिए आये उसके भाई अमानत अली को भी बुरी तरह घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों इमरान निजाम व सलमान ने उसकी मां को बुरी नियत से दबोच लिया और उनके साथ अश्लील हरकतें की। हमलावरों ने घर मे तोड़फोड़ करते हुए घर की अलमारी में रखा चार तोला सोने के जेवर व एक लाख रुपये की नकदी भी निकाल ली। शोर मचाने पर लोगो के एकत्र होने लगे और पुलिस को सूचना दी जिसपर एक आरोपी निजाम को पुलिस ने पकड़ लिया पर बाकी आरोपी दो कारो में बैठकर मौके से भाग गए। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों से साठ गांठ कर पकड़े गए आरोपी निजाम को छोड़ दिया और उल्टे उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने अपने घायल भाई का मेडिकल कराया और पुलिस को दिया परन्तु पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी 8 आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *