यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
बीती 1 नवम्बर की शाम 5 बजे नगर के जसपुर मोड़ से मनीष कुमार पुत्र शिव गोविंद निवासी फैजुल्लागंज की स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अर्पित यादव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम नाहर वाला बताया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार बालियान तथा हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।