गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में आकर गाली गलौज करने तथा पीड़िता के पति को मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी मिथलेश पत्नी हरिसिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती 19 जनवरी को वह अपनी पुत्र वधु प्रीती तथा लता के साथ घर पर थी तभी लीला सिंह पुत्र रघु सिंह और नरेश सिंह पुत्र श्याम सिंह घर में आ गए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने व उसकी पुत्र वधुओं ने गाली गलौज का विरोध किया और शोर मचाया तो वह आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता के घेर में चले गए।
जंहा उक्त लोगो ने उसके पति हरीसिंह को गालियां देते हुए उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वहाँ लोग एकत्र हो गए जिसपर आरोपी फरार हो गए।कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।