यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खडी फसल को खाते आवारा सांड को भगाना किसान के लिए भारी पड गया। फसल तो बच गई लेकिन आवारा सांड ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। सांड के हमले में किसान की मौत होने पर क्षेत्र के किसानों मे दहशत है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर अमानताबाद निवासी घन्श्याम पुत्र मान सिंह गांव गुलाबनगर के पास अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी एक आवारा सांड उसकी खडी फसल को चुगने के लिए उसके खेत में घुस गया। फसल को बचाने के लिए निहत्थे किसान ने आवारा सांड को भगाने का प्रयास किया। जिसपर आवारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया। सांड ने उसके शरीर पर अपने सींगों से कई वार किए। जिससे उसके पेट में गंभीर चोट लगी। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इकटठा होकर किसान पर हमलावर सांड को भगाया। भारी भीड जमा होने पर सांड डरकर ईख के खेतों में समा गया। वहां मौजूद लोगों ने
घटना की सूचना किसान के घर वालों को दी। जिसपर किसान के परिजन उसको लेकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि सांड के हमले में लगी चोट से किसान का गुर्दा फटने की वजह से उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की। लेकिन मृतक के परिजनों ने पीएम कराने से मना करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। आवारा सांड की घटना से क्षेत्र के किसानों में दहशत है। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकडवाकर पशु शाला भिजवाने की मांग की है। किसान इस दहशत में अपने खेतों पर अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने के लिए भी नहीं जा रहे है।