अध्यापक के खिलाफ प्रबन्ध समिति की मनमानी के विरोध में उतरे छात्र छात्राएं,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला स्थित जनता इंटर कॉलेज मे 20 वर्षों से अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत अध्यापक प्रीतम सिंह के लिए पूर्व प्रबंध समिति अध्यक्ष व नव नियुक्त वर्तमान प्रबंध समिति के प्रबंधक जितेंद्र सिंह के मौखिक निर्देशानुसार प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह गहलोत तथा विद्यालय के लिपिक तरुण कुमार के द्वारा विद्यालय का गेट बंद करवा दिया गया।
और कहा गया कि तुम्हें विद्यालय से नवनिर्मित प्रबंधक जितेंद्र सिंह के निर्देशानुसार निष्कासित किया जा रहा है जब विद्यालय में उपस्थित छात्रों को इस बात का पता चला कि अंग्रेजी के अध्यापक प्रीतम सिंह को आज विद्यालय में नहीं घुसने दिया गया तो छुट्टी के बाद विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के गेट की तालाबंदी कर दी और विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ व नवनिर्मित प्रबंधक जितेंद्र सिंह को अंदर बंद कर दिया और उक्त दोनों व जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे के विरुद्ध नारेबाजी की । छात्र-छात्राओं ने कहा कि आप सब ने मिलकर हमारे अंग्रेजी के अध्यापक का गेट बंद किया है अब हमने तुम सब का गेट बंद कर दिया है हम ऐसे नहीं निकलने देंगे। छात्र-छात्राएं विद्यालय में अवैध रूप से वसूला गया शुल्क वापस लेने पर अड़ गए और विद्यालय की अनियमितताओं पर सवाल उठाया कि कक्षा 9,10, 11, व 12 की कक्षाओं में 8 घंटे में से केवल दो-तीन घंटों की पढ़ाई करवाई जा रही है । छात्रों का आरोप था कि प्रबंधक व प्रधानाचार्य का सीधा उद्देश्य विद्यालय में उन शिक्षकों को रखना है जिनकी विद्यालय में इतनी आवश्यकता ही नहीं है जो पढ़ाने वाले अध्यापक हैं उनको प्रबंधक व प्रधानाचार्य किसी न किसी रूप में बाहर करना चाहते है विद्यालय में प्रयोगशाला क्रीड़ा सामग्री छात्र-छात्राओं के लिए टॉयलेट्स/ वॉशरूम की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है विद्यालय की छात्राओं को स्टाफ के लिए बने टॉयलेट का सहारा लेना पड़ता है। समस्त छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। विद्यालय के आजीवन सदस्य जसवंत सिंह नरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ सेवानिवृत्ति अध्यापक राम शर्मा आदि ने समस्त स्टाफ व प्रबंधक की मनमानी पर खरी खोटी सुनाई और कहा कि अगर किसी अध्यापक को निकाल रहे हो तो उसे लिखित में नियम अनुसार हटाओ इस तरीके की मनमानी ठीक नहीं है। इस दौरान अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा आज गेट बंद कर दिया गया है और मुझे अंदर नहीं जाने दिया और इस बारे में जिला अधिकारी मुरादाबाद को भी मोबाइल द्वारा मौखिक अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रबंध समिति की मनमानी चल रही है जिसमें बच्चों की पढ़ाई भेंट चढ रही है मैं प्रतिदिन विद्यालय आता हूं लेकिन मुझे घंटे में जाने नहीं दिया जाता कहा जाता है विद्यालय से निष्कासित किया गया है लेकिन लिखित निर्देश देने के लिए न तो पूर्व प्रबंधक या नव नियुक्त प्रबंध समिति के प्रबंधक तैयार है छात्र-छात्राओं ने जूनियर कक्षाओं की पिछले 3 वर्षों में वसूला गया शुल्क वापस लेने की मांग की और कक्षा 9 10 में भी पिछले वर्ष 1200 रुपये की अवैध वसूली की गई। समस्त छात्र-छात्राएं अपना शुल्क वापस लेने पर आ गए और कहा की विद्यालय में किसी भी अध्यापक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
कुछ अभिभावकों ने आकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि अवैध रूप से वसूला गया शुल्क छात्रों को वापस किया जाए। शासन के निर्देशानुसार वित्तविहीन अध्यापकों का प्रदत्त वेतन उनके खातों में भेजा जाए। अध्यापक प्रीतम सिंह को तत्काल विद्यालय में बुलवाया जाए। और विद्यालय में टॉयलेट्स प्रयोगशाला खेल सामग्री की उचित व्यवस्था की जाए और वर्तमान भ्रष्ट प्रबंध समिति को भंग किया जाएअन्यथा एक सप्ताह बाद छात्र-छात्राएं अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।
इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं चाहत, सायबा, कामना, ईरान, इलमा, मुस्कान, यशिका, मीनाक्षी, जूही, संध्या, दीपा, सबेनूर, मन्तशा, कनुप्रिया, अमित कुमार, सुमित, फरमान अली, नावेद अली, मुदित कुमार, नसीम, दीक्षित यश कुमार, अनुराग अनमोल, जावेद, गुलफाम अली, आदि मौजूद रहे।