चिकित्सको के शिष्ट मंडल ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर कहा, घटना की निष्पक्ष जांच हो

Advertisements

चिकित्सको के शिष्ट मंडल ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर कहा, घटना की निष्पक्ष जांच हो,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : उत्तराखंड के चिकित्सकों के एक शिष्ट मण्डल के द्वारा कोतवाल राजीव चौधरी को ज्ञापन देकर डॉ. विजेन्द्र सिंह पर लगाये गये आरोपों के सन्दर्भ में निष्पक्ष जांच की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि डॉ विजेंद्र सिंह एक 56 वर्षीय बुजुर्ग व सभ्य परिवार से जुड़े एक काबिल व सुप्रसिद्व तथा गरीबो के हमदर्द चिकित्सक है।

Advertisements

 

 

 

 

तथा इलैक्ट्रो होम्योपैथी की विभिन्न यूनियनो से जुड़े हुये सक्रिय पदाधिकारी है। इलैक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक रोगी के लक्षणो को पूछकर उसका उपचार करते है तथा उसे रोगी का फिजिकल चैकअप करने की आवश्यकता नही होती है। विगत दिनो रोशन जहॉ पत्नी नफीस निवासी-वार्ड 14, ठाकुरद्वारा के द्वारा डॉ. विजेन्द्र सिंह के विरूद्व ठाकुरदारा थाने मे मुकद्मा अपराध संख्या-353/2924, बीएनएस की धारा-74, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के उपरांत चिकित्सक को मानसिक, सामाजिक व आर्थिक नुकसान हुआ है जिस कारण वह काफी सदमे है तथा बीमार चल रहे है।

 

 

 

ज्ञापन में मांग की गयी कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच की जाये साथ ही उक्त महिला के क्रियाकलापो की भी जॉच कराकर दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्व आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाये। उक्त प्रकरण के कारण समूचे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के इलैक्ट्रो होम्योपैथ ही नही वरन् अन्य पैथियो के चिकित्सको मे काफी रोष व्याप्त है तथा डॉ. विजेन्द्र सिंह को न्याय नही मिलने की स्थिति मे सभी चिकित्सक सवेंधानिक तरीके से विरोध व्यक्त करने को बाध्य होंगे।

 

 

 

 

जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होंगी।ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच की जाये व जॉच होने तक चिकित्सक की गिरफ्तारी नही की जाये तथा साथ ही वादी महिला के क्रियाकलापो, उसके आय के स्रोतो व सम्पत्ति की जॉच कराकर दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्व भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। शिष्ट मण्डल ने इस प्रकरण की जांच कर रहे एसआई विपिन कुमार से भी वार्ता करके निष्पक्ष जांच की मांग की।

 

 

….इस अवसर पर ईआरडीओ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.ज़फर सैफ़ी, डॉ राहत अली प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ जेड रहमान, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ.आरपी सिंह सैनी, जिला महामंत्री डॉ. नासिर चौधरी, डॉ.ज्ञान सिंह काशीपुर महानगर महामंत्री, डॉ एमके सक्सेना, डॉ वैभव शर्मा, डॉ. रामसिंह पाल, डॉ.यूनुस सैफ़ी, डॉ.संजीव कुमार टम्टा, डॉ अरबाज अब्बासी, डॉ बिलाल खान आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *