फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करने वाले युवक की उपचार के दौरान हुई मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 5 दिन पूर्व घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है।
नगर के काशीराम कालोनी निवासी एक युवक ने घरेलू क्लेश के चलते बीते बुधवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिसपर मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक को किसी तरह फाँसी के फंदे से उतारा था और उसको उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
बताया गया है कि 32 वर्षीय उक्त युवक पकौड़ियों का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की रात घर पहुंचने पर युवक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी ।
युवक ने अपने कमरे में जाकर कमरा बन्द कर लिया और फांसी के फंदे पर झूल गया था। आनन फानन में उसे काशीपुर ले जाया गया था जंहा उसका उपचार चल रहा था। युवक की मौत से उसकी पत्नी तथा दो बच्चों सहित सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।