त्रिवेणी चीनी मिल ने किया 05 फरवरी तक के गन्ने का भुगतान

Advertisements

त्रिवेणी चीनी मिल ने किया 05 फरवरी तक के गन्ने का भुगतान

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : क्षेत्र के रानीनांगल स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के उपाध्यक्ष वी० वेकटरथनम्, ने बताया कि चीनी मिल रानी नांगल द्वारा 5 फरवरी 2024 तक खरीदे गये गन्ने का समस्त भुगतान कृषकों के खाते में सोसाईटी के माध्यम से भेजा दिया गया है।

Advertisements

 

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में गन्ना प्रजाति को0-0238 में लाल सड़न (रेड रॉट) बीमारी आ जाने के कारण गन्ना प्रजाति में बदलाव नितान्त जरूरी है जिसके तहत आगामी बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में नई गन्ना प्रजातियां जैसे को-0118, को0-15023, को0-98014 तथा कोलख0-14201, आदि प्रजातियों की अधिक से अधिक रकबे में बुवाई करें तथा कृषकों से अपील की कि आगामी बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु अभी से स्वयं अथवा पडोसी कृषक के पास गन्ना बीज सुरक्षित करा ले एवं जिन कृषको के पास उपरोक्त प्रजातियों का गन्ना बीज उपलब्ध है वह उन सभी कृषकों के लिए भी गन्ना बीज सुरक्षित रखे जिनके पास गन्ना बीज नहीं है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/case-registered-against-the-accused-for-abducting-a-17-year-old-girl/

 

महाप्रबन्धक (गन्ना) टी०एस० यादव ने बताया कि चीनी मिल किसानों का समस्त आपूर्ति योग्य गन्ना पेराई करने के बाद ही अन्तिम रूप से बन्द होगी साथ ही साथ किसानों से यह भी अपील की है कि गन्ना बुवाई से पूर्व गन्ना बीज उपचार के लिए हेक्सास्टाप एवं भूमि उपचार के लिए ट्राइकोड्ररमा का उपयोग अवश्य करे। इस वर्ष बाढ एवं गन्ना फसल में लाल सड़न रोग आने की वजह से गन्ना फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से चीनी मिल को पेराई क्षमतानुसार लक्ष्य के अनुरूप गन्ना उपलब्ध नही हो रहा है। इस लिए किसान भाईयों से अनुरोध है कि उपरोक्त नई गन्ना प्रजातियों का अधिक से अधिक रकबे में गन्ने की बुवाई करे जिससे आगामी पेराई सत्र में चीनी मिल को पेराई लक्ष्यनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *