कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में बाइक सवार व उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये, घायलो को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम नाख़ूनका निवासी कमला देवी पत्नी कैलाश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पुत्र विजेंद्र उर्फ विक्की गांव के ही समरपाल पुत्र रामपाल के साथ अपनी बाइक से एक पेपर मिल में काम करके वापस अपने गाँव आ रहे थे। इस दौरान जब उनकी बाइक ग्राम फोलादपुर के पास पंहुची तो मुरादाबाद की दिशा से आ रही एक कार ने तेज़ी व लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना उसका पुत्र घायल हो गया जबकि उसके साथी के पैर की हड्डी टूट गई जबकि बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। घायलो को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से उक्त कार के चालक के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।