संयुक्त किसान मोर्चा ने की 16 फरवरी को भारत बंद में लोगों से समर्थन की अपील

Advertisements

संयुक्त किसान मोर्चा ने की 16 फरवरी को भारत बंद में लोगों से समर्थन की अपील

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ठाकुरद्वारा के प्रतिनिधि मंडल ने किसान कृषि परामर्श केंद्र के पास आने वाली 16 फरवरी को देशव्यापी भारत बंद को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने 16 फरवरी को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल तथा ग्रामीण भारत बंद की अपील की और कहा कि 13 महीने के किसान आंदोलन के परिणाम स्वरुप केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार फसलों के सी 2 + 50% की कीमत पर खरीद का गारंटी कानून बनाने बिजली बिल 2020 रद्द करने ,किसानों पर झूठ मुकदमे वापस लेने ,तथा शहीद किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा चुनाव के समय किए गए नलकूपों को मुफ्त बिजली व घरेलू खपत की 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, परंतु सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। वर्तमान केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार हिंदू मुस्लिम विभाजन कर जनता का ध्यान भटका कर जन विरोधी कार्य में मगन है दिल्ली सीमाओं से धरना समाप्ति पर किसानों ने घोषणा की थी कि आंदोलन जारी रहेगा तब से निरंतर देश में आंदोलन जारी है इसी क्रम में 16 फरवरी को देशव्यापी ग्रामीण भारत बंद व औद्योगिक हड़ताल का आवाहन किया गया है वर्तमान सरकार ने औद्योगिक मजदूरों पर भी चार कोड बिल बनाकर हमला किया है जिसके खिलाफ देश की सभी मजदूर यूनियन शामिल है। शिक्षा का निजीकरण व नई शिक्षा नीति द्वारा आने वाली पीढ़ी को तबाह करने की योजना के खिलाफ छात्र भी ग्रामीण भारत बन्द के समर्थन में है महिला संविदा कर्मी भी बंद में शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करें तथा अपने-अपने काम बंद रखें इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा तथा अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रवक्ता कामरेड डॉ सईद सिद्दीकी, कामरेड वीर सिंह, भारत सिंह, नरेश सिंह, किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *