उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा ने खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा मोहित कुमार व अनुदेशक राहुल वर्मा,उच्च प्राथमिक विद्यालय कूड़ा मीरपुर कंपोजिट विकासखंड-छजलैट मुरादाबाद के विरुद्ध एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को प्रेषित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को भेजे गए पत्र में उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुर द्वारा ने खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार पर आरोप लगाया है कि वह एक दिन में 10 से 15 विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं और अपने साथ में राहुल वर्मा जो की मूल रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़ा मीरपुर कंपोजिट विकासखंड-छजलैट में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं,को अपने साथ में रखते हैं तथा अध्यापकों से अवैध वसूली कराते हैं।पत्र में आगे कहा गया है कि अनुदेशक राहुल वर्मा ने बीआरसी केंद्र ठाकुरद्वारा में लगे कैमरों में भी छेड़खानी की है। संगठन ने आरोप लगाया कि जब अनुदेशक राहुल वर्मा जो छजलैट में कार्यरत हैं,कैसे उनकी उपस्थिति ब्लॉक छजलैट में लगती है, किस आधार पर उनका मानदेय आहरित होता है और वह क्यों खंड शिक्षा अधिकारी के साथ रहते हैं। इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष वीर सिंह, अनुज कुमार, त्रिवेंद्र कुमार आदि सहित अनेको शिक्षक थे।