उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया जहां हवस का पुजारी मां के साथ उसकी नाबालिक बेटी के साथ भी दुष्कर्म करता रहा मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के परिवार को इसकी जानकारी दी।
Uttar Pradesh Ujjain : उज्जैन के भैरवगढ़ में रहने वाला ड्राइवर दो साल से महिला सहित उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म ( rape) कर रहा था। आरोपी ने इनके वीडियो (video)भी बना लिए थे। इसकी जानकारी जब आरोपी की पत्नी को लगी तो उसने वीडियो वायरल video viral कर दिया और महिला के परिवार (Family ) को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद महिला ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (rape)एवं पॉक्सो एक्ट POCSO Act में प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तोड़ी मोहल्ला भैरवगढ़ निवासी शाहरुख Shahrukh नामक व्यक्ति ड्राइवरी करता है। शाहरुख Shahrukh विगत दो साल से एक महिला के यहां जाता था। उसे डरा धमकाकर महिला से संबंध बनाए और उसके बाद उसकी नाबालिग बेटी को भी अपने झांसे में ले लिया। शाहरुख Shahrukh के डर के कारण मां-बेटी ने यह बात किसी को नहीं बताई। इधर, आरोपी की पत्नी ने मोबाइल पर वीडियो video देख लिए, जो कि वायरल viral कर दिए और महिला के परिजनों को अवगत कराया।
इसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ भैरवगढ़ थाने पहुंची और शाहरुख Shahrukh के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा-376 एवं पॉक्सो एक्ट Pocso Act में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच के बाद डराने, धमकाने, ब्लैकमेलिंग blackmailing आदि की धाराएं भी लगाई जा सकती हैं। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी द्वारा महिला और उसकी बेटी को डराया, धमकाया जाता था, इसलिए दोनों चुप थीं।