पत्नी ने पुलिस से की शिकायत, पति बेचना चाहता है
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका पति आएदिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। आरोप है कि 5 दिन पहले भी उसके पति ने उसे बुरी तरह मारा पीटा था।
तब वह उसके डर से एक ईट भट्टे पर अपनी पहचान वालो के यंहा पँहुच गयी थी और तब से वहीं रह रही थी। पीड़िता का कहना है कि शनिवार को उसका पति व उसके जेठ सास आदि उसके पास पँहुच गए और उसे जबरन खींच कर ले जाने लगे विरोध करने पर उसे लात घूसों से मारा पीटा,पीड़िता का आरोप है।
कि उसका पति उसे बेचना चाहता है अथवा उससे गलत काम कराने की फ़िराक में है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।