घर मे घुसकर चोरी के दौरान महिला को चाकू मारकर घायल किया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने घर का कीमती सामान चोरी कर लिया जबकि कुंडल देने का विरोध कर रही महिला के गले पर चाकू मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी फुरकान पुत्र जुल्फकार अक्सर मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। बीती रात भी वह घर से मजदूरी करने बाहर गया हुआ था और इस बीच घर मे फुरकान की पत्नी शहाना (36) तथा उसकी पुत्री रहनुमा (10)घर मे अकेली थी और घर मे ही मच्छर दानी में सो रही थी। इसी दौरान रात मे दो अज्ञात बदमाश चोरी के इरादे से घर मे घुस आए और घर में रखी 20 हज़ार रुपये की नकदी, गैस सिलेंडर,चूल्हा,आदि सामान चोरी कर लिया बताया गया है कि अज्ञात बदमाशों ने सोती हुई महिला के कानों से उसके कुंडल चोरी करने का प्रयास किया जिसपर उसकी आँखें खुल गई तो अज्ञात बदमाशों ने जबरन महिला के कुंडल छीनते हुए उसके विरोध करने पर उसके गले पर चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान चीख़ पुकार मचने पर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। गम्भीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए ले जाया गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है फिलहाल इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जांच की जा रही है और शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।