Breaking : लापता SDM का चला पता मिली लोकेशन जिला मजिस्ट्रेट को दी जानकारी
उत्तराखंड : लापता एसडीएम 44 घंटे के अंदर ही पता चल गया , अचानक लापता हुए एसडीएम ने जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी को फोन कर अपनी लोकेशन की जानकारी जी हमने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते चले गए थे, और जल्दी ही वापस आ जायेगे रविवार 11 सितंबर को डिप्टेश्वर मंदिर के पास किराना की दुकान पर सामान लेने के आए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चला था।, अचानक लापता हुए एसडीम की खबर से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया, लापता एसडीएम की तलाश जारी कर दी , एस डी एम के अंतिम लोकेशन चंपावत में मिली थी एसडीएम सदर अनिल चन्याल रविवार को करीब 11 बजे छतार के पास स्थित किराना की दुकान पर सामान लेने सरकारी वाहन से स्वयं चलाकर आए थे। शनिवार को उन्होंने अपने सभी स्टॉफ को छुट्टी दे दी थी, और कहा जरूरत पर कॉल करूंगा तब आ जाना सोमवार को कार्यालय खुलने पर जब कुक उनके आवास पर पहुंचा तो गेट बंद था। कमरे में उन्होंने सरकारी मोबाइल फोन को आपदा में जमा करने की बात लिख कर पत्र कमरे में छोड़ गए हैं। सोमवार को जिला सभागार में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, लेकिन बैठक में एसडीएम सदर चन्याल मौजूद नहीं थे। उन्हें फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ आया। एसडीएम के खाना बनाने वाले खानसामे से जब उनके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि बीते शनिवार को एसडीएम ने उसे छुट्टी दे दी थी। एसडीएम के लापता होने की खबर आग की तहर फैल गई है। इस घटना से प्रशासन में हडक़ंप मच गया है।जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि एसडीएम का फोन आया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से परेशान होकर यहां से जाने की बात की है। वह जल्द वापस लौटेंगे। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभी एसडीएम से उनकी बात हुई है। उन्होंने एक दो दिन में वापस आने के लिए कहा है। स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है। वहीं सूत्रों का कहना है उनकी वर्तमान लोकेशन हिमाचल प्रदेश में है। हालांकि पुलिस प्रशासन उनकी लोकेशन बताने से मना कर रहा है। बहरहाल एसडीएम के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।