इंद्रपाल आर्य बने नैनीताल विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी, गणेश गोदियाल ने संगठन को मजबूत करने की सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मुकेश कुमार
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने संगठन को धार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इंद्रपाल आर्य को नैनीताल विधानसभा का कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। उनके साथ सहयोग के लिए सह-सहयोगी प्रभारी के तौर पर शंकर जोशी व खजान पांडे और बीएलए के रूप में प्रशांत जोशी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इंद्रपाल आर्य की अगुवाई में नैनीताल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के भीतर बूथ कमेटी, ग्राम कमेटी, ब्लॉक कमेटी और विधानसभा कमेटियों का गठन कर संगठन को नई मजबूती प्रदान की जाएगी। इस नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती के साथ खड़ा करना और पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पार्टी हित में एकजुट करना है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने आदेश में सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी जनवरी माह के अंत तक हर हाल में बूथ स्तर तक के संगठन का गठन पूर्ण कर लिया जाए और इसकी विस्तृत सूची प्रदेश कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इंद्रपाल आर्य की इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि कांग्रेस इस बार संगठन निर्माण के लिए बेहद कर्मठ, ईमानदार और मेहनती चेहरों पर दांव लगा रही है। उनकी इस नई जिम्मेदारी पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं, जिनमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और संजीव आर्य सहित विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में कांग्रेस एक नई ऊर्जा के साथ उभरेगी
।