देर रात शासन ने किए IAS PCS अधिकारियों के तबादले
6 IAS ,तीन PCS, एक सचिवालय सेवा अधिकारियों का हुआ तबादला
IAS डॉक्टर आर राजेश कुमार से हटाया गया पीएमजीएसवाई
IAS रोहित मीणा से हटाया गया NHM
IAS स्वाति भदौरिया को मिशन निदेशक NHM दिया गया
आइएएस कमलेंद्र सिंह को दिया गया पीएमजीएसवाई
बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे PCS मोहम्मद नासिर को निदेशक मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की मिली जिम्मेदारी
सचिवालय सेवा अधिकारी ओमकार सिंह से अपर सचिव पंचायतीराज हटाकर अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया

IAS आलोक कुमार पाण्डेय को दिया गया अपर सचिव पंचायतीराज
बाध्य प्रतीक्षा में चल रही PCS निधि यादव को अब मिली निदेशक पंचायतीराज की ज़िम्मेदारी
