Advertisements
खौफनाक मोहब्बत, परीक्षा में गर्लफ्रेंड हुई फेल तो बॉयफ्रेंड ने आग के हवाले किया स्कूल

अज़हर मलिक
मोहब्बतें इश्क दास्तां तो आपने खूब सुनी होंगी और इस मोहब्बत के किस समय आपने अक्सर यही सुना होगा कि लड़की के इनकार करने से लड़के नहीं या तो लड़की को कोई नुकसान पहुंचा दिया या फिर अपने आप को, और यह भी खूब सुना होगा कि लड़का लड़की दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते है, और घरवाले नहीं मानते तो लड़का और लड़की घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैं या फिर अपने आप को ही नुकसान पहुंचा देते हैं लेकिन आज जो मोहब्बतें दास्तां हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसको सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी आप यही कहोगे कि अपनी मोहब्बत की खातिर ऐसा कौन कर देगा, दरअसल काफी लंबे समय से लड़का और लड़की में प्रेम संग चल रहा था जिसको लेकर दोनों ही फैमिली ने आपसी तालमेल बिठाकर, exam पास करके पढ़ाई कंप्लीट हो जाएगी और पढ़ाई कंप्लीट होने की शादी फिक्स कर दी गई थी, पर शायद दोनों की किस्मत में कुछ और ही लिखा था,

महबूबा ने दोनों को मिलाने वाली किताबों को अपना दुश्मन समझ लिया और किताबों को समय न देकर अपने महबूब की बातों में रातें काट दी, और एग्जाम अच्छा ना जाने की वजह से महबूबा फेल हो गई, अपनी मोहब्बत को फेल होता हुआ देख और शादी की डेट आगे बढ़ने पर सरफिरे आशिक ने राजबाला खौफनाक वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र, स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस और एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक को जलाने का फैसला किया ताकि सारे कागज जल जाएं. और रिकॉर्ड रूम से उसकी मंगेतर का रिकॉर्ड जल जाए ,ताकि सनी रिकॉर्ड रूम में रखे सभी रिकॉर्ड जल जाएं और उसकी शादी 1 साल पहले से बच जाए, अपने इस खौफनाक षड्यंत्र को 1 दिन सरफिरे आशिक ने अंजाम दे दिया और जला डाला स्कूल आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई, लेकिन तब तक स्कूल के प्रिंसिपल और एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में काफी नुकसान हो चुका था. कई स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड नष्ट हो गए. हालांकि आग से किसी के घायल होने या मौत की कोई सूचना नहीं है.द नेशनल न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने बताया है कि काहिरा के उत्तर में मेनोफिया प्रांत में युवक को गिरफ्तार किया है.प्लानिंग के तहत उसने स्कूल में आग लगाई और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में पता चला कि एक लड़का आग से पहले संदिग्ध रूप से यहां घूमता दिखा था और वह पहले भी इस इलाके में अक्सर आता-जाता रहा है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और लड़के की पहचान हो गई. इसके बाद उसके घर का पता निकाला गया और उसे अरेस्ट किया गया. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. पुलिस इस मामले को लेकर इसलिए भी एक्टिव हो गई थी क्योंकि हाल के दिनों में मिस्र में आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं. ऐसे में इसे उनसे जोड़कर देखा गया था. स्कूल में आग से पहले गीजा के अबू सेफीन चर्च में लगी आग में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 14 घायल हो गए थे.

Advertisements