DJP Ashok Kumar : डीजीपी अशोक कुमार आज रुड़की पहुँचे जहां उन्होंने एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में शिकरत की।।वही बढ़ते साइबर अपराध को लेकर स्टूडेंट्स को जानकारी दी।। वही इस दौरान डीपीजी अशोक कुमार रुड़की में भी एक लाइब्रेरी में पहुँचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया।।डीजीपी ने कहा कि इस साल जहां भी आपदा आई वहाँ हमारी टीमें पहुँची है साथ ही दुर्घटनाओं रोका नही जा सकता लेकिन उसके इम्पेक्ट और जनहानि को कम किया जा सकता हैं