ARTO कार्यालय में मारपीट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Advertisements

अज़हर मलिक 

ARTO : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा वीडियो में खाकी पहने एक व्यक्ति को सिविल यूनिफॉर्म में एक व्यक्ति धक्का मुखी करते हुए दिखाई दे रहा है, खाकी पहनना व्यक्ति बोल रहा है कि में किसी वजह से कुछ कह नहीं रहा, वायरल वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार का बताया जा रहा है।

 

Advertisements

https://devbhumisamay.in/46203-2/

 

जहां आरटीओ कार्यालय के बाहर ऑडियो कर्मचारी के बीच आपसी विवाद हो गया। वीडियो में ARTO एस आई परवर्तन के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। घटना रविवार को ARTO कार्यलय परिसर की बताई जा रही है ARTO पंत ने घटना की की पुष्टि, कारण पर कुछ नहीं बोल पाई पंत

 

 

Advertisements

Leave a Comment