बोर्ड परीक्षा पर विद्यार्थियों को दिए सुझाव

Advertisements

बोर्ड परीक्षा पर विद्यार्थियों को दिए सुझाव

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को जनता इंटर कॉलेज गोपी वाला कालेवाला के अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह ने ग्राम माधोवाला में विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं बिल्कुल निकट आ गई है और बोर्ड परीक्षाओं 10 वीं तथा 12 वी के परिणाम भी विद्यार्थियों के जीवन में एक प्रकार से मील का पत्थर साबित होते हैं समस्त बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों से अनुरोध है कि विद्यार्थी चिंता मुक्त होकर अपनी परीक्षाओं की पूर्ण तैयारी करके परीक्षा दें क्योंकि प्रत्येक वर्ष देखने में आया है कि जैसे-जैसे बोर्ड की परीक्षाएं निकट आती हैं विद्यार्थियों को नींद कम आने लगती है और मानसिक रूप से परेशान रहने लगते हैं ऐसी स्थिति में विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से नहीं कर पाते हैं।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/haldwani-municipal-corporation-issued-recovery-notice-in-the-name-of-the-main-accused_-24452500/

 

 

इसलिए मानसिक तनाव महसूस ना करें और बिल्कुल चिंता मुक्त रहें। प्रश्न पत्र पाकर घबराए नहीं प्रश्न पत्र को शांत मन से कम से कम दो बार पढ़ें सभी प्रश्न हल्के होते हैं निडर होकर परीक्षा दें और आत्मविश्वास रखें यदि किसी विषय की परीक्षा किसी कारणवश खराब हो जाती है तो अभिभावक भी संयम से काम ले अनावश्यक रूप से विद्यार्थियों पर दबाव न डालें क्योंकि कृपांक के साथ भी विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं छात्र शाम को थोड़ा जल्दी सो जाएं लेकिन सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें और परीक्षाओं के दौरान सोना भी जरूरी है कम से कम 6 घंटे गहरी नींद सोना जरूरी है। प्रीवियस वर्षों के सैंपल पेपर ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें या बोर्ड में आए हुए प्रश्नों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें इस दौरान छात्राओं ने मांग की कि शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, प्राइमरी में क्या हुई प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज बनाया जाए सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि उच्च शिक्षा सभी को प्राप्त हो सके।

 

 

नवोदय विद्यालय कलेवाला को जाने वाली सड़क का तत्काल निर्माण करवाया जाए। इस दौरान तनु पाल, साधना चौहान, रितिका चौहान, दीपा, तनु, सविता, साक्षी, प्रिया, शिवानी, शादाब अली, आदित्य, तथा ऋतिक, आदि मौजूद रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *