नेपा से खरीदी गई भूमि पर सेंचुरी का पूरा हक है, किसान नेता

Advertisements

नेपा से खरीदी गई भूमि पर सेंचुरी का पूरा हक है, किसान नेता,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : निकटवर्ती ग्राम बथुआ खेड़ा निवासी सतपाल सिंह पुत्र साधू सिंह ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र देकर कहा है कि उसने किसान यूनियन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में किसानों को उनका हक दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया था। पत्र में कहा गया है।

Advertisements

 

 

कि इससे किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ और जब उसने अधिवक्ताओं से विधिक जानकारी ली तो पता चला कि नेपा द्वारा किसानों से खरीदी गई भूमि को वर्ष 1995 में सेंचुरी को बेचा गया है और राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि सेंचुरी के नाम से दर्ज है। पत्र में ये भी कहा गया है कि उक्त भूमि पर किसान दो बार मुआवजा राशि ले चुके हैं और अब कानूनी रूप से किसानों का कोई हक इस भूमि पर नही है तथा सेंचुरी को इस भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य आदि करने का पूरा हक है। किसान नेता का कहना है कि वह अपने सभी साथियों के साथ फैक्टरी निर्माण कार्य में सहयोग के लिए तैयार है ।पत्र में उपजिलाधिकारी से मांग की गई है।

 

 

 

कि इस मामले को लेकर किसानों द्वारा जो वाद दायर किये गए हैं उन्हें समाप्त कर दिया जाए पत्र पर मानसिंह, लियाक़त, नजम शाह,प्रीतम सिंह,इंतज़ार,शमशेर, सूरज सिंह,सोमपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment