रामनगर की डांसिंग गर्ल कई खिताब किए अपने नाम

Advertisements
रामनगर की डांसिंग गर्ल कई खिताब किए अपने नाम
अज़हर मलिक 
हमारे देश में लोगों के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है, अक्सर देखा जाता है कि किसी न किसी अभाव के कारण उन्हें गुमनामी में जीना पड़ता है।
या फिर कोई उनके टैलेंट को पहचान ही नहीं पाता, और जब किसी के टैलेंट को पहचान कर उसे तराशा दिया जाता है तो वह अपने नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा देता है अपने परिवार अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ देश का गौरव भी बढ़ाता है इतिहास में ऐसे काफी टैलेंटेड लोगों के नाम दर्ज हैं, ऐसे ही टैलेंटेड लोगो में एक है
उत्तराखण्ड के रामनगर के डांसिंग गर्ल जिनका नाम इतिहास में तो दर्ज नहीं हुआ, अपनी प्रतिभा और टैलेंट के दम पर लोगों के दिल जीते और के कई खिताब अपने नाम कर लिए

रामनगर शहर की डांसिंग गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाना चुकी आध्या गुप्ता पुत्री पुनीत गुप्ता और पूनम गुप्ता की बेटी आध्या गुप्ता अभी 13 साल की है जो कक्षा 9 में पार्टी है (सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पीरूमदारा) में है।

 

 

Advertisements

 

 

सब उनको डांसर के रूप जानते हैं आजतक आध्या ने बहुत दूर दूर (भोपाल जयपुर देहली मुरादाबाद बरेली) जैसे बड़े शहरों से अपनी डांस क्लास ली है वर्तमान में आध्या दिल्ली ही है ओर (इंटरनेशनल डांस क्लास) ले रही है।

 

 

 आध्या बहुत सारे टीवी शो जैसे आई.टी.एफ सोनी जी टीवी इंडिया ईश्वर चैनल 9x इंडियन टैलेंट फाइट में काम कर चुकी है वैभव सर हार्डी रावत गन्नू जॉय शकीर रेहान बड़े बड़े सेलेब्रेटी से  क्लास ले चुकी है अमनदीप डांस स्कूल जो भोपाल में है ओर इंडिया का पहला डांस स्कूल है वहीं पहली डांस की शिक्षा लेती है अध्या को अंडरग्राउंड डांस के नाम से बी जानते हैं ओर अध्या 150 से बी जयदा ट्रॉफी जीत चुकी है अध्या पढने लिखने में बी बहुत अच्छी है साथ ही उनकी पेंटिंग भी बहुत अच्छी है।

 जय अध्या आनास इंडिया भारत रत्न से सम्मानित है अध्या अपने खाली समय में अपनी डांस क्लास (पुष्कर सोसाइटी) में बच्चों को डांस के बारे में बताती है स्कूल में भी अध्या की डांस क्लास चलती है अध्या को बहुत स्टाइल आता है अध्या ने थोड़ा मॉडलिंग में भी काम करा है ओर किड्स मिस बरेली रही है.

आध्या गुप्ता डांसिंग गर्ल

अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है और आप चाहते हो वह देश दुनिया तक पहुंचे तो संपर्क करिए

7906990890
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *