जौहर यूनिवर्सिटी दीवार तोड़कर निकलीं गई पुरानी किताबें

Advertisements

जौहर यूनिवर्सिटी दीवार तोड़कर निकलीं गई पुरानी किताबें

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद जब मशीनों की खोज शुरू हुई तो आजम खां, सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर अब्दुल्ला आजम ने अपने मित्रों अनवार, सालिम और विवि के कैंटीन संचालक तालिब के माध्यम से मशीनें गायब करवा दीं। इन सरकारी मशीनों को कटवा कर जौहर विवि की परिसर के अंदर गड्ढे में दबा दिया। इन मशीनों को सोमवार को बरामद किया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम, अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खां, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 120-बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (1984 ) की धारा 2 और 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार की रात सर्च अभियान जारी रहा। रिमांड पर लिए गए अनवार और सालिम के साथ पुलिस ने यूनिवर्सिटी की कई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया। परिसर में कई जगह खुदाई भी की गई।सर्च ऑपरेशन में कई ऐसी वस्तुएं मिली हैं, जो मिसिंग थीं। इसका खुलासा पुलिस मंगलवार को कर सकती है। पुलिस की ओर से मीडिया को जौहर यूनिवर्सिटी में बुलाया गया है। पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी की कैम्पस के अंदर एक बिल्डिंग की दीवार तोड़कर पुरानी किताबों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इसमें कई बहुमूल्य पांडुलिपियां शामिल हैं।

Advertisements

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें भी शामिल हैं। मदरसा आलिया की किताबें चोरी करने के मामले में पहले से ही रिपोर्ट दर्ज है। सोमवार को पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में खुदाई के बाद पालिका की सफाई मशीन बरामद की थी। इस मामले में आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म सहित 7 के खिलाफ रोपोर्ट दर्ज की गई थी।

आपको बता दें कि शहर में सफाई के लिए मंगाई गई  नगर पालिका मशीन आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में गड्ढे में दबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में वाकर अली खां की तहरीर के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दो करीबियों को जुआ खेलने के मामले में हिरासत में ले रखा है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि जौहर विवि में पालिका की सफाई मशीन गड्ढे में दबाई गई है। इसके बाद पुलिस दोनों को साथ लेकर जौहर विवि पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के सामने गड्ढे की खुदाई कराई जहां पालिका की सफाई मशीन मिली। इस मामले में कोतवाली थाने में वाकर अली की खां की तहरीर पर रिपोर्ट कर ली गई है। तहरीर में बाकर अली खां ने कहा कि सपा शासनकाल में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने मशीनें खरीदीं थीं। लेकिन उन मशीनों को विवि के कुलाधिपति मोहम्मद आजम खां , उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और उप कुलपति सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां से साठगांठ कर जौहर विवि में ले जाया गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *