काशीपुर : प्राइवेट बस ड्राइवरों की मनमानी के चलते फोरलेन पर भी लग गया जाम देखिए Exclusive तस्वीरें

Advertisements

काशीपुर : प्राइवेट बस ड्राइवरों की मनमानी के चलते फोरलेन पर भी लग गया जाम देखिए Exclusive तस्वीरें

अज़हर मलिक 

काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के फोरलेन पर प्राइवेट बस ड्राइवरों की मनमानी के चलते काफी लंबे समय तक जाम रहा, दरअसल काशीपुर से रुद्रपुर के लिए रवाना हो रही थी और सवारियों को बिठाने की होड़ में बसों को तेजी से चलाया जा रहा था। वाहन नंबर UA04B 8499 और 1046 नंबर की बस जिस पर लिखा था हल्द्वानी बाजपुर काशीपुर और दूसरी बस पर रुद्रपुर और काशीपुर लिखा हुआ था। बस ड्राइवरों ने फोरलेन पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी थी।

Advertisements

आप फोटो में देख सकते हैं कि किस तरीके से दोनों गाड़ियां खड़ी हुई है

 

यह तस्वीरें अलीगंज पुल से आगे की है, लगभग समय 4:03 पर गई   

 

ये दूसरी तस्वीरें

दरअसल सरकार ने फोरलेन का निर्माण लोगों को समय बचाने और जाम से निजात दिलाने के लिए के है लेकिन प्राइवेट बस ड्राइवर यातायात नियमों की किस तरीके से ढोल पीटते हुए नजर आ रहे हैं यह तो आप ऊपर तस्वीरों में देख चुके हैं बरहाल दोनों ड्राइवर की जिद्द बहस के बाद गाड़ी आपस में फंस गई और जैसे तैसे गाड़ियां निकालकर फोरलेन से जाम हटाया गया,

प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवरों की मनमानी आज ही सामने नहीं आई अक्षर आपने देखा होगा कि प्राइवेट वाहन ड्राइवर कहीं भी अपनी बसों को रोककर सवारियों को उतारते बिठाते हैं जिनकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की कोई शक्ति होती हुई दिखाई नहीं देती है।

 

 

Advertisements

Leave a Comment