Advertisements
Exclusive पहचानिए इस चोर को और रहें सावधान काशीपुर की सड़कों घूम रहा है झपट्टा मार
काशीपुर : यदि आप काशीपुर की गंगा बाबा की सड़कों पर घूम रहे हैं तो आप सावधान रहें अपने कीमती फोनों का ध्यान रखें जरूरत पड़ने पर ही फोन को जेब से निकाले ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, यदि आप ही कीमती फोन पर किसी और की निगाहें जमी हुई हैं, पलक झपकते ही आपके हाथों से आपका फोन छूमंतर हो जाएगा काशीपुर के गंगा बाबा रोड पर आए दिन फोन छीनने की घटना सामने आती जा रही है,

ऐसा ही मामला आज फिर सामने आया जहां शराब भट्टी के सामने हाथ में फोन लेकर एक महिला गुजर रही थी, तभी अचानक एक व्यक्ति ने फोन पर झपट्टा मार फोन छीन कर भागने लगा महिला हल्ला गुल्ला मचाने लगी, रोड पर स्थित दुकानदार और राहगीरों ने इस झपट्टा मार व्यक्ति को पकड़ लिया और महिला का फोन दिला दिया, जिसके बाद उस झपट्टा मार चोर हालत देखते हुए उस छोड़ दिया, आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह चोर नशे का आदी है नशे की सामग्री खरीदने के लिए छोटी-छोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, यह झपट्टा मार पहले भी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है, पहले भी लोगों के घरों से चोरी करता हुआ पकड़ा गया है, जिस को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था,
Advertisements