Advertisements
Actor Kidnapped : 29 वर्षीय एक्टर के किडनैपिंग का मामला जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस भले ही अपनी चौकसी के लाख दावे करती हो लेकिन दावे किस तरह से खोखले हैं यह आप अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि मुंबई से एक 29 वर्षीय एक्टर का किडनैप होने का मामला सामने आया है, लेटेस्टली वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षा एक्टर को फिरौती के लिए किडनैप करने का मामला आया है। जिस पर ओशिवारा पुलिस ने मामला पंजीकृत कर टीमें गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी, खबर की जानकारी के अनुसार घटनास्थल घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विक्रोली और घाटकोपर के बीच का है। बरल मामले पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और घाटकोपर पुलिस इस पूरे मामले की जिम्मेदारी दी है और जल्द से जल्द मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच सौंप दी गई है।
मिड -डे न्यूज की जानकारी के अनुसार, अभिनेता का अनुशील चक्रवर्ती है, और विजय शनिवार के दिन अभिनेता Jogeshwari स्थित अपने बने मकान आ रहा था , घर जाते समय अभिनेता का किडनैप कर लिया गया पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि गुजरे शुक्रवार को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ दक्षिण मुंबई इलाके में समय बेटा कर अपने घर की तरफ लौट रहा था और घर लौटते समय उसका किडनैप हो गया
अभिनेता ड्राइविंग सीट पर बैठ कर अपना वाहन चला रहा था जब अचानक पीछे बैठे शख्स ने अपने जेब से पिस्टल निकाला और एक्टर को धमकाने लगा जिसके बाद उसने अभिनेता को अपनी मां को फोन करके 2000000 रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा जिसके बाद अभिनेता ने अपनी गाड़ी की गति को धीरे कर और चलती गाड़ी से ही कूद का जैसे तैसे उस गिरने पर से अपने आप को बचाया, और पूरी घटना अपनी मां से शेयर करने के बाद पुलिस को जानकारी दी फरहान पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Advertisements