MP के सरकारी स्कूल में चमत्कारी पेंटिंग: 4 लीटर पेंट में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री!

Advertisements

MP के सरकारी स्कूल में चमत्कारी पेंटिंग: 4 लीटर पेंट में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री!

 

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सरकारी स्कूलों के भ्रष्टाचार की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे पढ़कर कोई भी कहेगा – वाह! ये हुई न सरकारी जुगाड़! ब्यौहारी विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल सकंदी में बिल के मुताबिक 4 लीटर ऑयल पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए और पूरे एक लाख छह हजार नौ सौ चौरासी रुपये कोषालय से निकाल लिए गए।

Advertisements

 

 

 

अब सवाल ये उठता है कि क्या 4 लीटर पेंट से पूरा विधानसभा भवन रंग दिया गया या फिर मजदूरों ने पेंट नहीं, ताजमहल तराश दिया? स्कूल की हालत वैसे ही बदहाल है – दीवारें उखड़ी हुई, छत टपकती हुई, लेकिन बिल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय आर्ट गैलरी का रिनोवेशन हुआ हो। वायरल बिल में दर्ज आंकड़े देखकर लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं कि कहीं ये पेंट ब्रश से नहीं, हेलीकॉप्टर से तो नहीं गिराया गया? सरकारी फाइलों में स्कूल चमचमा रहे हैं और ज़मीन पर बच्चे जर्जर दीवारों के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं। अब तक इस घोटाले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है, लेकिन एक बात तो तय है – मध्यप्रदेश में रंग सिर्फ दीवारों पर नहीं, योजनाओं पर भी चढ़ाया जाता है।

 

MP के सरकारी स्कूल में चमत्कारी पेंटिंग: 4 लीटर पेंट में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री!
MP के सरकारी स्कूल में चमत्कारी पेंटिंग: 4 लीटर पेंट में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री!

 

Advertisements

Leave a Comment