खेत से पम्पिंग सेट चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेत पर लगी पम्पिंग सेट चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी के पास से चोरी हुआ पम्पिंग सेट भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी नफीस अहमद पुत्र सद्दीक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बीती 12 जुलाई को खेत से पम्पिंग सेट चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रविवार को पम्पिंग सेट चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी हिमांशू पुत्र बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से चोरी किया गया पम्पिंग सेट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।