सनशाइन पब्लिक स्कूल में डॉ महाराज सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को नगर के सनशाइन पब्लिक स्कूल में डॉ महाराज सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर दिनेश सिंह बिष्ट और डॉक्टर मनोज कुशवाहा जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सनशाइन पब्लिक स्कूल में बने इंडोर स्टेडियम के विषय में कहा कि यह ठाकुरद्वारा में खेल प्रेमियों के लिए एक उत्कृष्ट कार्य साबित होगा ,साथ ही टूर्नामेंट
में भाग लेने आए सभी खेल प्रेमियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अनुराग मुद्गल उपस्थित रहे उन्होंने भी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बैडमिंटन में दो-दो हाथ किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर ठाकुरद्वारा के मुख्य समाज सेवी स्वर्गीय श्री शिव कुमार जी और स्वर्गीय अतुल शर्मा जी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को भी याद किया गया
सनशाइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुभाष सिंह और डॉक्टर सीमा सिंह के द्वारा अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नागेंद्र शिवकुमार, अमित सक्सेना, गौरव ,हनी गुप्ता, नवनीत, जितेंद्र सक्सेना ,हैप्पी ,आदि उपस्थित रहे।