मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मार्ग की बदहाली से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भाजपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
भाजपा नेता और ठाकुरद्वारा विधानसभा 26 से प्रत्याशी रहे ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन विभाग को पत्र भेजकर राष्ट्रीय राज मार्ग 734 की बदहाली से अवगत कराते हुए इसे गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि उक्त मार्ग की हालत बेहद खराब होने के कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है और इससे आमजन की जान माल की हानि हो रही है। उक्त मार्ग नेशनल कार्बेट पार्क को जाता है जिससे देशी विदेशी पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा नेता ने पत्र में ये भी कहा है कि उक्त मार्ग पर दो बार गड्ढे भरने का कार्य किया जा चुका है लेकिन उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अब वही गड्ढे काफी गहरे हो गए हैं जनहित को देखते हुए उक्त मार्ग को शीघ्र ही ठीक कराए जाने की मांग की गई है।