तीन तलाक़ पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार तो घर से उठाने पहुँचे दबंग

Advertisements

यामीन विकट

 

ठाकुरद्वारा : तीन तलाक़ पीड़िता द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद बौखलाए दबंगो ने घर मे घुसकर पीड़िता के परिजनो के साथ मारपीट व करते हुए पीड़िता को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया है।पुलिस को दी गयी शिक़ायत मे पीड़िता की माँ द्वारा मौहल्ले के ही दबंगो पर यह आरोप लगाया गया है।

Advertisements

 

 

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/on-the-streets-of-thakurdwara-hooliganism-beat-a-young-man-with-a-knife-and-gave-him-a-pistol-and-threatened-to-kill-him/

तीन तलाक़ पीड़िता की माँ द्वारा शिक़ायत मे कहा गया है कि उसकी पुत्री को लगभग एक सप्ताह पूर्व सऊदी से लौटे उसके पति अख़्तर अली खां उर्फ़ बबलू ने तीन तलाक़ दे दिया था, जिसकी शिक़ायत पीड़िता द्वारा तीन दिन पूर्व कोतवाली पुलिस से की गयी थी,घटना गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे की है वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठी थी।

 

 

 

तभी अख़्तर उर्फ़ बबलू के परिवार के चन्दा खां,नबाव पुत्रगण शाहिद खां,ज़ाकिर पुत्र वाहिद खां सहित लगभग दो दर्जन लोग घर मे घुस आए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि तुमने हमारे भाई की शिक़ायत पुलिस से की है अब अख़बार मे हमारे नाम आने से बदनामी हो रही है,इतना कहते ही आरोपियों ने घर मे मौजूद सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी और चन्दा,नबाव व ज़ाकिर मेरी बेटी को उठाकर ले जाने लगे और कहने लगे को हमारे भाई ने दी होगी।

 

 

 

तलाक़ लेकिन अब हमारी बदनामी करने के बाद तुझे उसी के घर मे रहना है।परिवार के लोगो की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो उक्त दबंग परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी देकर फ़रार हो गए।

 

पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

 

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुँच कर आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से घटना की सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है।पीड़िता को कोतवाली पुलिस ने कानून के तहत हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *