SK Hospital Kashipur : धूमधाम से मनाई गई दिपावली, रंगबिरंगी लाईटों से जगमगया अस्पताल

Advertisements

अज़हर मलिक

SK Hospital kashipur : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित है इसके हॉस्पिटल में एक बार फिर दिवाली के शुभ अवसर पर कौमी एकता का दिया जलाकर नफरत की अंधकार को दूर करने की कोशिश की, साथ ही अस्पताल स्टाफ के साथ दीपावली का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने अस्पताल को रंगबिरंगी लाईटों से सजाया और दीप सज्जा करते हुए हॉस्पिटल के आंगन में रंगोली बनाई। देर शाम अस्पताल में लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना के बाद आतीश बाज़ी की गई। पूरा अस्पताल रंगबिरंगी लाईटों से जगमग कर रहा था।

SK Hospital kashipur
SK Hospital kashipur

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/albendazole-was-fed-to-the-students-on-national-deworming-day/

दीवाली के त्योहार को लेकर स्टाफ में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। हिंदू हो मुस्लिम हो या फिर सिख इसाई सभी दीपावली के पर्व में मशगूल है। ऐसे में आमतौर पर दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है। छोटी दीवाली को यम दीवाली या नरक चतुर्दशी कहते हैं।

SK Hospital kashipur
SK Hospital kashipur

इस दिन यम देवता के निमित्त घर के बाहर दक्षिण दिशा में एक दीप जलाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। छोटी दीवाली पर भी दिये जलाए जाते हैं। शनिवार को जिलभर के छोटी दीवाली मनाई गई, जिससे बाजार छोटी दीवाली पर गुलजार रहे। और आज बड़ी दिवाली को भी धूमधाम से बनाया जा रहा है।

अस्पताल स्टाफ में

प्रोफेसर रामवीर त्यागी , डॉक्टर आसिफ सैफी, मुर्शद  सैफी , डॉक्टर विपिन पुजारा, रशीद फारुकी, सिमरन शर्मा ,सिमरन,  रोहित कुमार , प्रीतम , अबरार, वकार,  जुनैद, उजमा ,इकराम , वंश रूहेल ,आसिफ सैफी, बुसरा , मोहम्मद सलीम सैफी

SK Hospital kashipur
SK Hospital kashipur

 

https://youtu.be/2wxxlmB3KJA?si=mnQsgice28YQSm0v

खबरों के लिए संपर्क करें अज़हर मलिक 9568044703

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *