उमरा करने के लिए सऊदी अरब में दरखास लगाने वाले मुस्लिमों के लिए सऊदी अरब का सराहनीय फैसला

Advertisements

फैसले से दुनियाभर के मुस्लिमों में खुशी जाने खुशी की वजह

 

उमरा करने के लिए सऊदी अरब में दरखास लगाने वाले मुस्लिमों के लिए सऊदी अरब का सराहनीय फैसला

Advertisements

उमरा यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. सऊदी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि अब लोग किसी भी वीजा पर सऊदी जाकर उमरा कर सकते हैं. चाहे कोई टूरिस्ट वीजा से आया हो या बिजनेस वीजा से, अब सभी तरह के वीजा पर उमरा करने की अनुमति दे दी गई है. आप को बताते चले कि इससे पहले उमराह के लिए स्पेशल वीजा लेना पड़ता था जिसका समय एक महीने का होता था.

 

सऊदी अरब के इस फैसले का उद्देश्य ‘सऊदी मिशन 2030’ को आगे बढ़ाते हुए हर साल 3 करोड़ लोगों को उमरा कराना है. हालांकि, अगर किसी को उमरा करना है तो उसे पहले Eatmarna ऐप के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. सऊदी 2030 विजन सरकार का एक डेवलेपमेंट प्लान है जिसे देश की तेल निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए बनाया गया है.

Advertisements

Leave a Comment