राउडी राठौर फिल्म में विक्रम राठौर ,तो एक उत्तराखंड पुलिस में विक्रम राठौर
अज़हर मलिक / उधम सिंह नगर
राउडी राठौर फिल्म में अपने कैरक्टर से सब को अपना दीवाना बनाने वाले विक्रम राठौर को तो आप सभी जानते ही होंगे, फिल्म में पुलिस का किरदार निभा रहे हैं विक्रम राठौर के एक्शन और दमदार एक्टिंग तो आपने जरूर देखी होगी पर क्या आपने रियल लाइफ विक्रम राठौर को देखा है। आइए आपको ले चलते हैं रियल लाइफ राठौर के पास , जो आजकल अपने कामों के साथ साथ अपनी एक्टिंग में भी सुपरहिट होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने 3 स्टार विक्रम राठौर की वीडियो तो आपने खूब देखी होंगी, विक्रम राठौर की कुछ सेकंड की वीडियो (रील)
किसी मूवी के सीन से कम दिखाई नहीं देती मानो जैसे हम कोई ग्राफिक्स द्वारा डबलब की गई वीडियो देख रहे हो, पर उत्तराखंड पुलिस की शान माने जाने वाले विक्रम राठौर रियल लाइफ में भी हीरो ही माने जाते हैं, सोशल मीडिया की वीडियो से ज्यादा उत्तराखंड के चर्चे है कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर बिल्कुल उसी अंदाज, कर्तव्यनिष्ठा और पर्सनालिटी के मालिक हैं जो आपने राउडी राठौर फिल्म में देखी होगी। स्क्रीन पर चल रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं, रुद्रपुर के राठौर का यह बिंदास अंदाज। यह सिर्फ कद काठी, नाम और अंदाज में ही रावडी राठोर की तरह नहीं है बल्कि इनका मुजरिमों को पकड़ने का अंदाज, अपने काम के प्रति ईमानदारी, जान पर खेलकर लोगों की मदद करना, अपराधियों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना भी हूबहू हमारे मोस्ट फेवरेट कैरक्टर विक्रम राठौर से मिलता है।