देहरादून 26 जनवरी ट्रैफिक रूट
अज़हर मलिक
गणतंत्र दिवस के मौके पर शासन-प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है अगर बाद ट्रैफिक की करें तो ट्रैफिक यातायात अक्षय कौंडे ने कहा कि 26 जनवरी को देखते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को शहर के अंदर आने की वजह जीएमएस रोड बाईपास से मसूरी के लिए रवाना होना पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून में कहीं मैराथन भी होने है जिसे देखते हुए शहर भर में ट्रैफिक रुट चैंज किया गया है
https://youtu.be/5CM_cafp4Wo