केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत से रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की पुरजोर माँग

Advertisements

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत से रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की पुरजोर माँग

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा – रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का आठवें दिन भी धरना जारी।

Advertisements

आज दिनांक 28/09/2024 को संघर्ष समिति का धरना आठवे दिन भी जारी रहा,धरने के पश्चात संघर्ष समिति का प्रतिनिधि निधि मण्डल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा,प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत व जिलाधिकारी से रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की पुरजोर माँग की गई।

 

 

 

 

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 15 दिन में लो0नी0वी0 की इंटरलॉकिंग व सी0सी0 मार्ग के लिए शासन में भेजी गई इस मार्ग की फ़ाइल को पास कर दिया जायेगा,इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आश्वस्त किया है की मार्ग का तत्काल प्रभाव से निर्माण किया जाएगा।

 

 

 

 

जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हुई वार्ता में संघर्ष समिति की ओर से मांग की गई कि सीवर लाइन निर्माण के कारण बरसात के पानी निकासी का पारंपरिक बदलकर पानी का ढलान नीचे लोगो के घर की ओर हो गया है,जिसे बरसात के मौसम को देखते हुए निकासी नाले की तरफ किया जाए,साथ ही सीवर लाइन की जांच की जाए।

 

 

 

जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील हिस्से में पानी की ढलान की जांच करने के लिए एक समिति का तत्काल प्रभाव के गठन करने की बात कही,और उसकी रिपोर्ट पर मार्ग के उन हिस्सों पर जहाँ पानी की निकासी लोगो के घर की ओर है की ढलान निकासी नाले की ओर की जाएगी,साथ ही सीवर लाइन की गुणवत्ता के जांच के आदेश दे दिए है।

 

 

 

संगर्ष समिति ने भरोसा जताया है कि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री,प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी के सामने रखी गई माँग का सकारात्मक परिणाम निकलेगा।साथ ही यह तय किया गया कि जब तक लिंक रोड का धरातल में निर्माण नही होता धरना जारी रहेगा।

 

 

.

आज के धरने में धरने के सयोजक विनय किरौला,राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी,डॉ सैयद अली हामिद,रघु तिवारी,कमला द्रमवाल, कलावती भाकुनी, निर्मला चिलवाल, हंसी रावत,नीरजा चौहान,सुजीत टम्टा, राहुल पंत,पवन पंत, दीपा बिष्ट,अर्चना कोठारी,बिर सिंह,माया देवी,भावना रावत,गीता पंत,मनीषा पंत,नवीन चंद पंत,हिमांशु पंत,बीना पंत,नीमा पंत,गंगा पंत,उमा अलमिया,भगवती डोगरा, डॉ अनुपमा पंत,दीपाली पांडे, अर्चना पंत,कंचन जोशी,मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट,नीरज बिष्ट,सुधा उप्रेती, सुधा उप्रेती,मीना पंत,मीरा पंत,कुमुद जोशी,नरेंद्र सिंह नेगी,मोहित गुप्ता,सुमित नज्जोन, रघुनाथ सिंह उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *