गोदी मीडिया पर कन्हैया कुमार का ट्वीट मीडिया में खलबली
भारत के अंदर मीडिया की छवि लगभग धुमिल होती जा रही है अब सेटेलाइट न्यूज़ चैनल जाने-माने देश के टॉप 10 में आने वाले न्यूज़ चैनल को अब गोदी मीडिया के नाम से भी जाना जाने लगा है इतना नहीं प्रिंट मीडिया पर भी अब तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगी हैं कई यूजर तो लिखते हैं। पहले छाप कर बिकता था अब बिकर छपता है।
इस पर गोदी मीडिया पर आज कन्हैया कुमार ने तंजी करते हुए लिखा है कि
जब INDIA के नेता गोदी एंकर के शो में जायेंगे ही नहीं तो चैनल वाले डिबेट कराएंगे कैसे..??
डिबेट नहीं तो TRP नहीं, TRP नहीं तो Ads नहीं.
Ads नहीं तो उनका धंधा बंद.
रुबिका, अमीश, सुधीर भी शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहस करते दिखेंगे
इसे कहते हैं मास्टरस्ट्रोक????????????
कन्हैया कुमार का यह ट्वीट मीडिया में खलबली मचाने के लिए काफी है कन्हैया के कांटेक्ट पर अगर विपक्ष सहमत होता है तो कहीं ना कहीं देश की मीडिया की टीआरपी खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान होगा