ओडिशा के बालासौर में ट्रेन एक्सीडेंट में पीड़ितों को टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेेंद्र चहल ने दिया योगदान रकम देकर की मदद

Advertisements

ओडिशा के बालासौर में ट्रेन एक्सीडेंट में पीड़ितों को टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेेंद्र चहल ने दिया योगदान रकम देकर की मदद

ओडिसा के बालासौर में 2 जून शुक्रवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी जिसकी वजह से कम से कम 275 लोगों की जान जा चुकी है और 1100 लोग घायल बताए जा रहे हैं इस बड़े एक्सीडेंट में पीड़ितों की मदद करने के लिए युजवेेंद्र चहल ने जो कि टीम इंडिया (India) के क्रिकेटर है इन्होंने ट्रेन एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के इलाज करने के लिए एक लाख रूपये दिये हैं चहल ने इस दुर्घटना के लिए चैरिटी कार्य करने के लिए स्काउट गेमिंग चैनल के ज़रिये आयोजित इस्टीम में इस दुर्घटना में 1 लाख का दान दिया है और इन्होनें 2023 यानी हाल ही में राजस्थान राॅयल्स के लिए आईपिएल (IPL) में भाग लिया था और उन्होने अच्छा प्रदर्शन दिखाया

परंतु टीम प्लेआफ के लिए क्वाॅलिफाई ही नहीं कर पाई राजस्थान ने 14 में से 7 ही मैच जीत पाई यजुवेंद्र को मोबाइल गैम खेलना काफी पसंद है जिससे पब्जी को वह ज्यादा पसंद करते हैं काफी बार उनको यूट्यूबर्स (YouTubers)के साथ गेम खेलते हुए भी देखा गया है इसी के जरिये इन्होंने अपना योगदान दिया है और काफी यूट्यूबर्स इस तरह की स्टीम कर चुके हैं जिससे इस घटना में पीड़ित लोगों की मदद की जा सके और इस आपदा से जल्द से जल्द निजात मिल सके।

Advertisements

Leave a Comment