Ullu Web Series Videos पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, अब YouTube से भी गायब हो रहे हैं ट्रेलर!

Advertisements

 Ullu Web Series Videos पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, अब YouTube से भी गायब हो रहे हैं ट्रेलर!

 

Ullu Web Series Videos जो कभी YouTube पर लाखों व्यूज़ बटोरते थे, अब धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। 25 जुलाई 2025 को भारत सरकार ने जब Ullu और 24 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन किया, तब से न सिर्फ ऐप और वेबसाइट को बंद किया गया, बल्कि अब उनके वीडियो कंटेंट पर भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

Advertisements

 

Ullu की वेब सीरीज़ जैसे ‘Charmsukh’, ‘Palang Tod’, ‘Kavita Bhabhi’ और ‘Khul Ja Sim Sim’ के वीडियो प्रोमो YouTube पर बेहद पॉपुलर थे। इन वीडियो में बोल्ड कंटेंट और डायलॉग्स के चलते युवा वर्ग में इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी। लेकिन अब जब सरकार ने इन्हें ‘अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो’ घोषित किया है, तब से YouTube से भी इन ट्रेलरों को हटाया जा रहा है।

 

हाल ही में रिलीज हुई ‘Happy Ending Part 2’ और ‘Tadka’ जैसी सीरीज़ के ट्रेलर तक अब कुछ जगहों पर unavailable दिखाई दे रहे हैं। YouTube पर मौजूद Ullu Originals चैनल पहले जहां हर हफ्ते दो नए ट्रेलर डालता था, अब वहां भी कोई नई एक्टिविटी नहीं दिख रही है।

 

सूत्रों की मानें तो Google और YouTube को भी आदेश दिया गया है कि वह ऐसे वीडियो हटाएं जो “soft porn” की कैटेगरी में आते हैं। यानी अब सिर्फ Ullu की ऐप या वेबसाइट नहीं, बल्कि उनके वीडियो ट्रेलर भी डिजिटल दुनिया से मिटाए जा रहे हैं।

 

हालांकि कुछ यूज़र्स VPN के ज़रिए इन वीडियो तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कदम न सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि ऐसे फेक प्लेटफॉर्म्स से डिवाइस को वायरस का भी खतरा हो सकता है।

 

Ullu Web Series Videos अब इंटरनेट की दुनिया में एक काली किताब की तरह हैं – जो कभी बोल्ड एंटरटेनमेंट का चेहरा थे, आज वही वीडियो डिजिटल सेंसरशिप का सबसे बड़ा उदाहरण बन गए हैं।

 

Advertisements

Leave a Comment