VIDEO : हुक्का प्रेमियों की शादी शादी के मंच पर हुक्के के कश लगाकर दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को किया किस, 

Advertisements

VIDEO : हुक्का प्रेमियों की शादी शादी के मंच पर हुक्के के कश लगाकर दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को किया किस, 

 

अज़हर मलिक 

Advertisements

देश के अंदर शादियों का सीजन चल रहा है ऑरेंज शादियों में समय के साथ भी काफी बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है दूल्हा-दुल्हन अलग अलग अंदाज में देखने को मिल ही जाते हैं कभी दुल्हन बग्गी पर सवार होकर आती है तो कभी दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने ट्रैक्टर पर बैठकर आता है यह सब सिर्फ अपने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए ऐसे हैं हथकंडे अपना रहे है, ऐसे ही शादी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जहां हुक्का प्रेमी दूल्हा और दुल्हन हुक्के में कश मारकर किस करते हुए दिखाई जिस वजह से यह शादी चर्चाओं का विषय बन गई है

 

इंस्टाग्राम Laiba Waseem पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिस में शादी के मंच पर दूल्हा और दुल्हन एक साथ हुक्के का कश लगाते हुए दिखाई दे रहे है और मुंह में हुक्के का धुआं भरकर दोनों ने मंच पर ही एक दूसरे को किस कर लेते है, दूल्हा दुल्हन की वीडियो भी जमकर वायरल हो गया भारत वीडियो में नए नवेला जोड़ा का अंदाज हुक्का प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन कुछ और लोग इसे अलग ही अंदाज से देख रहे हैं लोगों का कहना है कि भाई कलयुग आ गया,

 

दूल्हा-दुल्हन निकले गजब के हुक्का प्रेमी

 

मंच पर सूट बूट पहने दूल्ह राजा और खूबसूरत लहंगे में सजी दूल्हे की दुल्हन ने मंच पर एक साथ हुक्का पीना शुरु कर दिया दूल्हा दुल्हन ने मंच पर जमकर होकर के कष्ट लगाएं और धुआं भरकर, शादी समारोह में आए सब लोगों के सामने दुआएं से भरे होठों से किस किया, दूल्हा दुल्हन की हरकत देख शादी में मौजूद सभी लोगों दूल्हा दुल्हन का यह बिंदास अंदाज किसी को खूब भाया किसी ने कलयुग के जमाने की बात कही

 

भरपूर यादगार शादी हो करके कश भर कर ली kiss ????

 

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है -कमरे में एक दूसरे के साथ शादी कर रहे हैं सोशल मीडिया पर शेर होते हैं आपका प्रेमी कपल्स का का वीडियो जमकर वायरल हो गया मुंह में हुक्के का धुआं भरकर किस करने का अंदाज भी लोगों को बेहद निराला लगा, हालांकि खुलेआम हिमानी के सामने ऐसा करना आज के मॉडल के हिसाब से चलने वाले लोगों को तो निराला लगा लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी अपनी अलग-अलग राय कमेंट बॉक्स में दी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *