Gadar 2 Box Office क्या गदर 2 के तारा सिंह नहीं कर पाए Pathaan की बराबरी

Gadar 2 Box Office : 'गदर 2 के तारा सिंह नहीं कर पाई Pathaan के बराबरी
Advertisements

Gadar 2 Box Office : क्या ‘गदर 2 के तारा सिंह नहीं कर पाए Pathaan की बराबरी

 

Filmi duniya के सितारे एक बार फिर चर्चाओं में है। Hollywood Hungama के बीच मनोरंजन के दीवाने Gadar 2 और पठान Pathaan की कमाई की तुलना करने में लगे हैं। कैसे हम आपको बता दें कि पठान का देश के अंदर काफी विरोध था गदर 2 का विरोध सिर्फ हल्का-फुल्का पंजाब में देखने को मिला इसलिए कह सकते हैं कि Gadar 2 Box Office क्या गदर 2 के तारा सिंह नहीं कर पाए Pathaan की बराबरी 

 

Advertisements

 Filmi Duniya : बॉलीवुड के सरताज माने जाने वाले शाहरुख खान की रिलीज हुई पठान Pathaan पिक्चर इतने विरोध के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल और बवाल मचाया सड़कों पर विरोध का बवल देखने को मिला तो सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म देखने वाले उनके फैंस का जमावड़ा, किंग खान को चाहने वाले उनके दीवानों ने पठान पिक्चर को कामयाबी की इमारत पर खड़ा कर दिया जो एक अपना अपने इतिहास बन कर रह गई ।

 

 

उसी के बीच सनी देओल की एक और फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, ग़दर 2 देखने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी लेकिन क्या एडवांस बुकिंग के बाद भी गदर 2 Gadar 2 पठान जैसा ग़दर नहीं मचा पाई, कहीं ना कहीं लोगों को ग़दर 2 की स्टोरी इतनी खास नहीं लगी,

 

 

अगर हम ग़दर 2 Gadar 2 और पठान की मूवी की 4 दिन की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करे तो पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। पठान का जादू लोगों के सर चढ़ बोला, शाहरुख खान की अदाकारी और फिल्म के एक्शन डायलॉग जॉन कम मिर्च मसाला पिक्चर को कामयाबी की बुलंदियों पर ले गई अगर अब हम बात करें ग़दर 2 की तो सनी देओल की फिल्म के 4 दिन का कलेक्शन की तो चार दिनों में फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा केवल भारत भर में 173.58 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। जबकि रविवार तक ही फिल्म वर्ल्डवाइड बस 230.00 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

 

अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 40.1 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 51.7 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 38.7 करोड़ रुपये की कमाई की। चार दिनों में फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा केवल भारत भर में 173.58 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। जबकि रविवार तक ही फिल्म वर्ल्डवाइड 230.00 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

 

पठान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. विदेशों में भी पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जी हां, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 4 दिनों में 400 करोड़ हो चुका है ।

 

लेकिन गदर 2′ की गरज दूर तक जा रही है और फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने पांचवें दिन स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी दहाड़ लगाई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 22 साल पहले बनी फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार साबित होगी ये शायद पहले किसी ने नहीं सोचा होगा। 4 दिन के कलेक्शन के बाद पांचवें दिन गदर2 ने धूम मचा कर रख दी और इतिहास में सुनहरे अक्षरों में एक नया खिताब अपने नाम लिख दिया। पर फिर भी

 

ऐसे में आप अनुमान लगाइए कि अगर पठान फिल्म का विरोध इतने बड़े स्तर पर ना हुआ होता तो पठान की बुलंदियां कितने नए इतिहास अपने नाम लिख लेती। बरहाल फिल्मी दुनिया के चमकते सितारे शाहरुख खान की इन दोनों एक फिल्म और आने वाली है हाउस फिल्म का नाम जवान Jawan हैं जो एक और नया खिताब अपने नाम लिखने को तैयार है क्योंकि ट्रेलर और पोस्टरों के बाद लोग फिल्म की स्टोरी माइंड मेकअप नहीं कर पा रहे, शाहरुख खान के दीवानों को उम्मीद है फिल्म में शाहरुख खान का एक अलग किरदार देखने को मिलेगा,

 

Shahrukh Khan new movie jawaan
Shahrukh Khan new movie Jawan

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *