Gandi Baat ullu web series : सीरीज की एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन से लगाई आग, फैंस के छूटे पसीने 

Advertisements

Gandi Baat ullu web series :  आज के दौर में टेक्नोलॉजी का क्रेज लोगों पर इतना चढ़ गया है अब लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपना कोई भी काम खुद ही हल कर लेते है और कोई भी जानकारी ईजीली ले लेते है।

 

 

Advertisements

खासकर अब लोग बाहर जाने के मुकाबले घर पर बैठकर फिल्में या सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते है। जो सही भी है क्योंकि आज थियेटर में वो मसाला लोगों को देखने को नहीं मिलता जो ओटीटी पर देखने को मिलता है। Ott पर कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर और लव रोमांटिक तक हर तरह का जॉनर मिलता है। इन सबके बीच फिल्मी दुनिया में जहां सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल जाती है तो वहीं ओटीटी की दुनिया में बोल्ड कंटेंट भी खूब भर-भर कर परोसा जाता है।

 

 

कई ओटीटी प्लेटफॉर्म तो बोल्ड कंटेंट के लिए ही जाने जाते है। इनमें से कुछ काफी फेमस भी है। बोल कंटेंट के मामले में ऑल्ट बालाजी और उल्लू एप के प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक हॉट वेब सीरीज देखने को मिलती है। इन सबके बीच कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जो इन वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन देकर लाइमलाइट क्वीन बनी हुई है। उन्हीं में से एक नाम तान्या चटर्जी का भी है।

 

 

तानिया चटर्जी बोल्डनेस क्वीन

 

तानिया चटर्जी आज बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। तानिया ने अपने करियर की शुरुआत ऑल्ट बालाजी की मशहूर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से की थी और देखते ही देखते उनकी अदाकारी ने फैंस को इंप्रेस कर दिया।

 

 

साल 2018 में आई इस सीरीज के अबतक 6 सीजन रिलीज हो चुके है। लेकिन तानिया ‘गंदी बात सीजन 4 में नजर आई थी। एक्ट्रेस तानिया ने गंदी बात सीजन 4 में ‘चांदनी’ का किरदार निभाकर बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी। तानिया की दिलकश अदाएं और मदहोश आवाज को सुनने के लिए फैंस बेताब रहते थे। इतना ही नहीं

 

 

 

तानिया ने उल्लू एप की फेमस वेब सीरीज जाल में भी एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स देकर फैंस को घायल किया। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने सुरेखा का किरदार निभाया और काफी सुर्खियां बटोरी।

 

जिसके बाद एक्ट्रेस ने लेस्बियन लव पर बेस्ड सीरीज ‘तितलियां’ में तो अपने कातिलाना लुक और सीन्स से आग ही लगा दी। तानिया की इस सीरीज ने ऐसा तहलका मचाया की सबकी जुबान पर तानिया चटर्जी का नाम चढ़ गया। इन सब के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है

 

 

और स्क्रीन के साथ-साथ तानिया असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड और खूबसूरत है। उनकी खूबसूरती के आगे बड़ी सी बड़ी एक्ट्रेस भी फीकी है। सोशल मीडिया पर तो एक्ट्रेस कई बार बोल्डनेस की सीमा लांघते हुए नजर आती है। उधर इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को एक मिलियन लोग फॉलो करते है।

 

एक्ट्रेस भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती और उनके साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी एक से एक शानदार पोस्ट शेयर करती है। वहीं अब अगर तानिया की पर्सनल लाइफ के बारें में करें तो तानिया का जन्म 22 दिसबंर 1995 को कोलकत्ता में हुआ।

 

 

ऐसे में तानिया ने बेहद ही कम उम्र में अपनी दिलकश अदाओं से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आग लगा दी है। फैंस अब एक्ट्रेस तानिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी अलगी वेब सीरीज के आने का इंतजार कर रहे है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *