साउथ में बनेगा ‘पठान’ का रीमेक! सामने आए पोस्टर से विजय के फैंस में मची खलबली Thlapathy 67

Advertisements

 साउथ में बनेगा ‘पठान’ का रीमेक! सामने आए पोस्टर से विजय के फैंस में मची खलबली Thlapathy 67

 

Thlapathy 67 : साउथ इंडियन के सुपरस्टार माने जाने वाले विजय की अगले प्रोजेक्ट Thlapathy 67 से एक पोस्टर वायरल हुआ है जो पठान से मिलता जुलता है. अब इस वायरल पोस्टर के आने से विजय के चतितो के बीच चर्चाओं का बाज़ार लगा हुआ है

Advertisements

 

साउथ सुपरस्टार थलापति सुपरस्टार विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘वारिसु’ से काफ़ी चर्चा में है

 

फिल्म ने महज 5 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म में विजय के साथ ‘कर्नाटक क्रश’ ( हसीना) रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई दे रही है ‘वारिसु’ के बाद अब विजय की अगली फिल्म Thlapathy थलापति 67 चर्चा में है।

 

 

इस फिल्म का निर्देशन ‘विक्रम’ और ‘कैदी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज कर रहे हैं। विजय के न्यू प्रोजेक्ट ‘थलापति (Thlapathy ) 67’ से नया पोस्टर सामने आया है, जो हूबहू शाहरुख खान किंग खान की फिल्म ‘पठान’ से मिलता जुलता है।अब विजय के फैंस के बीच चर्चा है कि क्या ‘पठान’ का तमिल रीमेक बनेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई

 

Thlapathy थलापति 67 के बारे में जानें

 

साउथ स्टार कमल हासन और कार्थी के साथ ‘विक्रम’ और ‘कैदी’ जैसी दमदार फिल्म देने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अब सुपरस्टार विजय संग थलापति (Thlapathy थलापति 67 प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आएंगे मिसकिन और प्रिया आनंद भी दिखेंगी। बाकी की स्टार कास्ट में तृषा गौतम मेनन, मीडिया की मानें तो फिल्म ‘777 चार्ली’ फेम एक्टर रक्षित शेट्टी की भी फिल्म में एंट्री हो गई है.

 

मूवी की शूटिंग चेन्नई में शुरू हो गई है और बीते दिनों मूवी से जुड़े कुछ सीन भी शूट हो चुके हैं.और फोटो वायरल भी हो रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , लोकेश इस फिल्म पर आगामी 22 जनवरी तक अपडेट देने वाले है । जानकारी बिल रही है। कि मूवी शूटिंग चेन्नई के अलावा, कश्मीर और भी जगहों पर होगी। ऐसा बताया जा रहा है

 

 

 

क्या है वायरल इस पोस्टर की सच्चाई ?

 

सोशल मीडिया पर सामने आया विजय के अगले प्रोजेक्ट Thlapathy थलापति 67 के इस पोस्टर में विजय ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पठान मूवी की तरह ही अपने हाथों में गन पकड़े हुए हैं साथ ही शाहरुख खान के सेम पॉज की तरह उनका पॉज भी जमकर वायरल हो रह है। इतना ही नही वियज के हाथ में हथकड़ी नजर आ रही है. दोनों ही एक्टर दमदार सेम लुक में दिख रहे हैं. अब सवाल उठता है की क्या यह फिल्म पठान जैसी होगी विजय की फिल्म ?,

 

क्या विजय फुल ऑफ एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं? या नहीं

 

क्या पठान की रिमेक बनने की तैयारी होने लगी है ?

 

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर देखने के बाद फैंस इस तरह के सवाल कर रहे हैं. बता दें, विजय का यह पोस्टर एक फैनपेज ने थलापति

 

Thlapathy 67 के पोस्टर के नाम से बनाया है. जबकि थलापति Thlapathy 67 प्रोजेक्ट से ऐसा कोई पोस्टर आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.

 

 

क्या है Thlapathy 67 की कहानी?

 

मीडिया रिपोर्ट्स से मिल जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कहानी में विजय एक 50 साल के आदमी का किरदार निभाएंगे , जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता हुए दिखाई देंगे। पर फिल्म में विजय के किरदार में एक ऐसी घटना घटती है, जिससे वह हिंसा करने में उतारू हो जाते है। जानकारी तो ये भी है की इस फिल्म में तो फ्लैशबैक में कहानी देखने को मिलेगी, फिल्म में एक पार्ट में विजय को जवान और दूसरे पार्ट में उम्र का भी दिखाया जाएगा फिल्म तृषा एक्टर विजय की पत्नी का किरदार निभाएंगी. यह जोड़ी 14 वर्ष बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *