Pawan Singh की पत्नी ने शेयर किया वीडियो, कमैंट्स भाभी ऐसे अच्छी नहीं लग रही हो
खेसारी का नाम लिए बिना फैंस बोले- ‘आपके हस्बैंड को लोग गलत बोल रहे हैं…’
अज़हर मलिक
पटना : भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार माने जाने वाले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच इन दिनों कुछ ज्यादा ठीक नहीं चल रहा लगातार इन दोनों के बीच की तनाव की खबरें सामने आ रही है दोनों के बीच लड़ाई सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई है इसी लड़ाई के बीच शनिवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर किसी बच्ची के साथ एक रील्स बनाकर वीडियो शेयर की है वीडियो तो काफी अच्छी है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है लेकिन उस पर फैंस ने पवन सिंह को लेकर काफी कुछ कमेंट कर दिए हैं कुछ फैन ने उन्हें पति के साथ के साथ बाबा जाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ फैंस केसरी को नाम खेसारी का यह बिना ही कह रहे हैं कि पवन भईया युवाओं के युद्ध आइकन हैउस में सौ छेद हैं और वो पावन भईया को बुरा कह रहे है आप को इस बात का बुरा नहीं लगता के लोग आपके पति देव के इतना कुछ कहें रहे है उन को गलत बोल रहे है
ज्योति की सगराम वीडियो पर उनके फैंस की कमेंट
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह की स्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो ट्रेंडिंग पर चल रही है जिसमें वह किसी बच्ची के साथ खूबसूरत प्यारी सी वीडियो एक्ट कर रही है इस वीडियो के पोस्ट होते ही इस पर ताबड़तोड़ कमेंट की बौछार होनी शुरू हो गई इसमें राधे तिवारी नाम के एक इंस्टा यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि पवन भैया के साथ रहोगे तो मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी पवन भैया आज की जनरेशन के यूथ आइकन भी माने जाते हैं जिसमें सौ छेद है वो पावन भैया को उल्टा सीधा बोल रहा है जो बिल्कुल भी सही नही है। ये सब आप देखती हैं तो क्या आप को इस सब बातो का बुरा नही लगता है की आप के पति देव पर कोई उगलिया उठाए आप के पति को कोई कुछ भी बोल देता है
https://www.instagram.com/reel/ClsljPXIhly/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
भाभी जी ऐसे अकेले अच्छी नही लग रही आप
वही उसी वीडियो पर दूसरे यूजर कमेंट करते हैं कि पवन सिंह के साथ आइए भाभी ऐसे अकेले अच्छी नहीं लग रही है , लोगों के बीच अच्छा मैसेज नहीं जा रहा लोगों को अच्छा नहीं लग रहा लोग अच्छे नहीं बोल रहे हैं समाज में भैया और आप की छवि खराब दिख रही है किसी ने कहा कि पवन भैया जैसे की पत्नी नहीं बन पाई तो दूसरे की क्या बनेगी घर में भी ऐसे ही रहती होगी इसके अलावा भी लोगों ने काफी प्यारे भरे कमेंट इस पोस्ट पर किए हैं आपको बता दें कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच डिवोर्स का मामला चल रहा है धर्मपत्नी ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उधर खेसारी और पवन बीच सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे पर वार चल रहे हैं राजपूत समाज खेसारी लाल यादव का विरोध कर रहा है, सोशल प्लेटफॉर्म पर उनके समाज के किसी युवक को खेसरीलाल को करीब से थप्पड़ मारा था जिसके बात ये सारा विवाद शुरू हुआ