गोलगप्पे खाकर लौट रही छात्रा को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट Ranchi Goli Kaand

Advertisements

गोलगप्पे खाकर लौट रही छात्रा को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के
घाट: Ranchi Goli Kaand

Ranchi Goli Kaand : रांची में हुआ गोलीकांड, गोलगप्पा खाकर लौट रही थी छात्रा, युवक ने मारी सिर में गोली राजधानी रांची के वीआईपी इलाके हरमू के पटेल चैक पर शुक्रवार शाम लगभग 6ः30 बजे इक्फाई विश्वविधालय की छात्रा की गोली मारकर की हत्या।

मृतका की पहचान बिहार के नवादा जिला स्थित डोला निवासी निवेदिता नयन 20 वर्ष, पिता-सिद्देश्वर प्रसााद के रूप में हुई बताया जा रहा है कि छात्रा ने दो दिन पहले ही कामर्स स्नातक की फाइनल परीक्षा दी थी वह पटेल चैक से कुछ दूरी पर उत्तम हास्टल में रहती थी

और इस घटना में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई जो उसी हास्टल में रहती थी वहीं , प्रारंभिक जांच में छात्रा के कथित प्रेमी अंकित अहीर पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो नवादा में ही रहता है पुलिस उसकी तलाश कर रही है मृतका के परिवार को घटना की सूचना प्रदान कर दी गई है

Advertisements

परीक्षा खत्म हो जाने के बाद छात्रा अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी उसके पिता उसे शनिवार को लेने आने वाले थे और घटना से कुछ देर पहले ही निवेदिता अपनी दोस्त के साथ मार्केट अपने लिए नए कपड़े खरीद कर लौटी थी इसके बाद दोनों ने गोलगप्पे खाये और पैदल हास्टल के लिए लौट ही रही थी कि जैसे ही वह दोनों पटेल चैक पर पहुंची वैसे ही वहां एक युवक पीछे से आया और निवेदिता के सिर के पिछले हिस्से पर गोली मार दी गोली छिदते हुए आंख के रास्ते बाहर निकल गई साथ उसके साथ चल रही उसकी दोस्त के भी गोली का छर्रा लग गया ।

उससे उसके सीने में हल्की चोट आ गई मौके से पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है।छात्रा को हास्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया:घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गई इसके बाद मौके पर भिड़ जमा हो गई सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार रिम्स पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

नवादा जाने वाली बसों और टेनों की जांच हो रही है थानों को किया अलर्ट वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना का मुआएना किया और आरोपी की तालाश में जुट गई वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी अंकित का नाम सामने आया है बताया जा रहा है

कि प्रेमी अंकित और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर अन-बन हो गई थी जिस वजह से दोनों के बीच दूरीयां बढ़ गई थी वहरहाल अंकित का मोबाइल फोन बन्द जा रहा है और उसकी लोकेशन का पता भी नहीं लग पा रहा है पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया नवादा जाने वाली सभी बस ट्रनों की जांच की जा रही है। आस-पास के सभी थानें और चैकीयों को अलर्ट कर दिया गया है मौक-ए-वारदात कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा था जिस रास्ते से आरोपी भागा है बहरहाल पुलिस आस-पास लगे कैमरो को खंगाल रही है अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इस हत्या काण्ड का खुलासा करवाती है वहीं पुलिस की जांच में छात्रा के प्रेमी का नाम अंकित अहीर का नाम सामने आता

Advertisements

Leave a Comment