गोलगप्पे खाकर लौट रही छात्रा को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के
घाट: Ranchi Goli Kaand
Ranchi Goli Kaand : रांची में हुआ गोलीकांड, गोलगप्पा खाकर लौट रही थी छात्रा, युवक ने मारी सिर में गोली राजधानी रांची के वीआईपी इलाके हरमू के पटेल चैक पर शुक्रवार शाम लगभग 6ः30 बजे इक्फाई विश्वविधालय की छात्रा की गोली मारकर की हत्या।
मृतका की पहचान बिहार के नवादा जिला स्थित डोला निवासी निवेदिता नयन 20 वर्ष, पिता-सिद्देश्वर प्रसााद के रूप में हुई बताया जा रहा है कि छात्रा ने दो दिन पहले ही कामर्स स्नातक की फाइनल परीक्षा दी थी वह पटेल चैक से कुछ दूरी पर उत्तम हास्टल में रहती थी
और इस घटना में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई जो उसी हास्टल में रहती थी वहीं , प्रारंभिक जांच में छात्रा के कथित प्रेमी अंकित अहीर पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो नवादा में ही रहता है पुलिस उसकी तलाश कर रही है मृतका के परिवार को घटना की सूचना प्रदान कर दी गई है
परीक्षा खत्म हो जाने के बाद छात्रा अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी उसके पिता उसे शनिवार को लेने आने वाले थे और घटना से कुछ देर पहले ही निवेदिता अपनी दोस्त के साथ मार्केट अपने लिए नए कपड़े खरीद कर लौटी थी इसके बाद दोनों ने गोलगप्पे खाये और पैदल हास्टल के लिए लौट ही रही थी कि जैसे ही वह दोनों पटेल चैक पर पहुंची वैसे ही वहां एक युवक पीछे से आया और निवेदिता के सिर के पिछले हिस्से पर गोली मार दी गोली छिदते हुए आंख के रास्ते बाहर निकल गई साथ उसके साथ चल रही उसकी दोस्त के भी गोली का छर्रा लग गया ।
उससे उसके सीने में हल्की चोट आ गई मौके से पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है।छात्रा को हास्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया:घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गई इसके बाद मौके पर भिड़ जमा हो गई सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार रिम्स पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
नवादा जाने वाली बसों और टेनों की जांच हो रही है थानों को किया अलर्ट वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना का मुआएना किया और आरोपी की तालाश में जुट गई वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी अंकित का नाम सामने आया है बताया जा रहा है
कि प्रेमी अंकित और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर अन-बन हो गई थी जिस वजह से दोनों के बीच दूरीयां बढ़ गई थी वहरहाल अंकित का मोबाइल फोन बन्द जा रहा है और उसकी लोकेशन का पता भी नहीं लग पा रहा है पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया नवादा जाने वाली सभी बस ट्रनों की जांच की जा रही है। आस-पास के सभी थानें और चैकीयों को अलर्ट कर दिया गया है मौक-ए-वारदात कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा था जिस रास्ते से आरोपी भागा है बहरहाल पुलिस आस-पास लगे कैमरो को खंगाल रही है अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इस हत्या काण्ड का खुलासा करवाती है वहीं पुलिस की जांच में छात्रा के प्रेमी का नाम अंकित अहीर का नाम सामने आता