DL NEWS : मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे के साथ कुकर्म गिरफ्तारी के डर से उलेमा हुए फरार जांच में जुटी पुलिस
धर्म का पाठ पढ़ाने वाले धर्मगुरु को दी अंधेर में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन गुरुओं के भरोसे घर वाले अपने बच्चों को धर्म का ज्ञान के लिए भेजते हैं वाह गुरु इंसानियत और देश के कानून को चकनाचूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं दरअसल मामला भारत दिल कहे जाने वाले दिल्ली से जुड़ा हुआ है जहां एक मदरसे के मौलाना के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर भी लिया है और मामले की जांच में जुट गई है और मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उलेमा फरार भी बताया जा रहा है
विवरण से
मिमिली जानकारी के के अनुसार एक पिता ने अपने बच्चे को अगस्त 2021 में मदरसे में पढ़ने के लिए भेजा ताकि दुनिया विज्ञान के साथ-साथ इस्लामिक जान भी ले सके और आगे बढ़ कर एक इस्लामिक तौर तरीकों पर चल सके और लोगों की मदद कर सके लेकिन उस पिता को क्या पता था जिस मदरसे में वह अपने बच्चे को अच्छी तामील शिक्षा के लिए भेज रहा था भाव से शिक्षा देने वाले गुरु नहीं बल्कि हैवान को मिलेंगे, उलेमा की हैवानियत का पता चलते ही पूरा परिवार सदमे में है और आसपास की मुस्लिम समुदाय के लोगों में उलेमा के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता एक दिन अचानक अपने पुत्र से मिलने के लिए मदरसे पहुंचात पिता को देख पुत्र के अंदर हिम्मत और पुत्र ने अपने पिता को अपने साथ बेटी पूरी कथ बताता ली जिसके बाद गुस्से में आए पिता ने नजदीकी थाने में लेकिन शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तो वही शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया और जांच में जुट गई उलेमा की गिरफ्तारी के भेजी गई टीम के हाथ अभी भी खाली है बरहाल उलेमा भी फरार बताया जा रहा है पुलिस का दावा है कि जल्द ही मां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर देंगे.
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि माता-पिता ने होली मां के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है शिकायतों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शिकायत के अनुसार लड़के के साथ कई बार यौन शोषण किया गया है पुलिस टीम द्वारा लगातार उलेमा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है बच्चा मदरसे में काफी लंबे समय से पढ़ रहा था पिता की मुलाकात के दौरान बच्चे ने पिता को अपने साथ बीती आप बीती साझा की जिसके बाद माता-पिता ने लिखित में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई
एक तरफ उलेमा फरार है तो दूसरी तरफ पुलिस ने भी मोबाइल को सर्विलांस पर लगा रखा है उलेमा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस ने मदरसे में पढ़ने वाले और बच्चों से भी पूछताछ की बरहाल मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ में क्या कुछ निकला अभी इस बारे में कुछ भी कहा जाना संभव नहीं. आखिर अब देखने वाली बात होगी कि उलेमा पर लगने वाले आरोप क्या सही है या फिर उलेमा किस गंदी राजनीति का शिकार हुए हैं और कब तक पुलिस ऐसे ओलामा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालती है