नशे के कारोबारियों पर जसपुर पुलिस का कानूनी हंटर, अभी बेटे हुआ गिरफ्तार जल्दी करेगी मां को गिरफ्तार
अज़हर मलिक
जसपुर पुलिस की कार्रवाई से बौखला उठे अवैध कारोबारी
जसपुर : जनपद उधम सिंह नगर की युवा पीढ़ी को नशे के आंखों से बचाने के लिए जिला पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा टीमें गठित कर दी गई है और नशे के कारोबारियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई होती हुई दिखाई दे रही है, उसी क्रम जसपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा बनाई टीम ने पतरामपुर रोड श्याम स्कूल के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है
तस्करों का वितरण
1: मो0 शाहरुख पुत्र शफीक अहमद निवासी चांद मस्जिद के पास जसपुर उम्र- 28 वर्ष
2 : मो0 नासीर पुत्र शाहिद हुसैन निवासी अबुबकर मस्जिद के पास कोतवाली जसपुर उम्र- 24 वर्ष
3 : मेहर आलम पुत्र मकशूद आलम निवासी नई बस्ती कोतवाली जसपुर उम्र- 19 वर्ष
नशा तस्करों से पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ वह बेहद ही चौंकाने वाला है, जा मां बेटे मिलकर नशे के काले कारोबार को अंजाम देते थे। पुलिस के हाथ चले मेहर आलम और मोहम्मद नासिर ने बताया कि वह शाहरुख नाम के युवक से इसमें खरीदा करते थे। लेकिन मोहम्मद शाहरुख को स्मैक बेचने के लिए उस की मां शकिला
दिया करती थी, बरहाल पुलिस ने इन तीनों को न्यायालय में पेश कर दिया है और अब आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। आखिर अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब बेटे के पास उसकी मां को पहुंचाती हैं,
बरहाल जसपुर पुलिस ने पूर्व में भी नशा तस्करों के खिलाफ काफी कार्रवाई की है और इन तीनों नशे के सौदागरों की गिरफ़्तारी में करने की टीम में कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू एसएसआई अनिल जोशी एसआई जावेद मलिक एसआई सुरेन्द्र सिहं बिष्ठ ,और कॉन्स्टेबल राजेश सिहं,मोहन नेगी,राजकुमार शामिल थे।
जसपुर पुलिस द्वारा जनता से अपील
जसपुर क्षेत्र की सभी लोगो से विन्रम निवेदन किया जाता है की नशा मुक्त उत्तराखण्ड में पुलिस का सहयोग करें अपने आस-पास व अपने घर में बच्चो पर विशेष ध्यान रखे । बच्चो के स्कूल टीचर से सम्पर्क में रहकर के बच्चे की दिनचर्या पर कढी नजर रखते हुए ये ध्यान रखे के एक निर्धारित समय अवधी में बच्चे स्कूल, कालेज व टियूशन से घर वापस आ जाये । आपकी लापरवाही आपके बच्चो व परिवार के यूवा पीढी के लिए खतरानाक साबित होगी । नशा बेचने वालो की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देकर के नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने में सहयोग करें , आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा ।
मो0न0- 9411112908 पर फोन कर गोपनीय सूचना दर्ज कराये ।????