काशीपुर का लाल शगुन शर्मा (श्लोक) श्लोविज कल 7:00 बजे दिखेगा MTV म्यूजिक पर
शगुन शर्मा (श्लोक) श्लोविज 3 सितंबर 2022 को 7:00 बजे एमटीवी के विश्व प्रसिद्ध प्रोग्राम में दिखाई देंगे काशीपुर के लाल जिन्होंने अपनी सॉन्ग से काशीपुर में धूम मचा रखी और कोई खिताब अपने नाम कर चुके हैं शगुन शर्मा उर्फ (श्लोक) श्लोविज, ऐसी भाषा जिसको बोलना काफी कठिन है उस भाषा में श्लोक भारद्वाज जी ने रेप सॉन्ग गाकर अपने नाम का खिताब कायम किया, जो भाषा जन्मी है तो हिंदुस्तान में लेकिन हिंदुस्तान में ही उसका अस्तित्व खत्म होता जा रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं संस्कृत भाषा की, संस्कृत भाषा में रेप सॉन्ग गाकर उत्तराखंड में जन्मे शगुन शर्मा (श्लोक) श्लोविज का 3 सितंबर को एमटीवी म्यूजिक पर शाम 7:00 बजे प्रोग्राम आना है MTV hustle 2.O नाम के प्रोग्राम में काशीपुर के जन्मे शगुन शर्मा (श्लोक) श्लोविज सिंगिंग का हुनर दिखाते हुए दिखाई देंगे