NSUI के जिला अध्यक्ष ने दी सुहैल मलिक को कोषाध्यक्ष पद जिम्मेदारी

Advertisements

अज़हर मलिक

विद्यार्थियों के हक़ के लिए हमेशा आगे रहने वाले सुहैल मलिक को कांग्रेस पार्टी ने एक अहम जिम्मेदारी से नवाजा है, आज काशीपुर नवचेतना भवन ( कांग्रेस कार्यालय ) कार्यालय में आयोजित प्रोग्राम के दौरान कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, NSUI के जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह,महानगर युवा अध्यक्ष राहुल रमनदीप कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सुहैल मलिक को जिम्मेदारी देते हुए शपथ ग्रहण कराई।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/albendazole-was-fed-to-the-students-on-national-deworming-day/

Advertisements

 

आपको बता दें कि सुहैल मलिक लंबे समय से विद्यार्थियों के जनहित मुद्दों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं उसी को देखते हुए आज नवचेतना भवन में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान NSUI के जिला अध्यक्ष राहुल महानगर युवा अध्यक्ष रमनदीप का काशीपुर कांग्रेस के द्वारा सुहैल मलिक कोषाध्यक्ष काशीपुर की जिम्मेदारी दी।

कोषाध्यक्ष सुहैल मलिक का कहना है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है और में हमेशा पार्टी की उम्मीद पर खड़ा उतारूंगा,

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment